MCD Elections: शुरुआती रुझानों में आप आगे, लेकिन बीजेपी से कड़ा मुकाबला

320

MCD Elections: शुरुआती रुझानों में आप आगे, लेकिन बीजेपी से कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में सभी 250 वार्डों की मतगणना शुरू हो चुकी है. एग्जिट पोल में आप की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था लेकिन प्राप्त प्रारंभिक रुझानों के अनुसार आप हालांकि आगे जरूर हैं लेकिन बीजेपी से उसका कड़ा मुकाबला फिलहाल दिखाई दे रहा है।
करीब 150 वार्डों के प्रारंभिक रुझान अभी प्राप्त हुए हैं जिसमें भाजपा और आप पार्टी 78 और बीजेपी 68 वार्डों में आगे है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।
बता दे कि पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता बीजेपी संभाल रही है. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं. इसके लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल मुताबिक- दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP को बंपर बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं.

दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया.

मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.