
MCU ने बिहार चुनाव में उतारे 150 विद्यार्थी,अब तक का सबसे बड़ा आउटडोर चुनावी कवरेज
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) ने अपने डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को बिहार की चुनावी रिपोर्टिंग में उतारा है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया कि सभी विभागों के बिहार मूल के विद्यार्थी इन दिनों दिवाली के अवकाश पर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिहार चुनाव को आउटडोर कवरेज अवसर के रूप में लिया है।
सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि बिहार में वे जहाँ भी हों, वहीं से चुनाव से जुड़ी रोचक और मौलिक खबरें, इंटरव्यू, विश्लेषण, लाइव और ग्राउंड रिपोर्ट लिखें, वीडियो और विज्ञापन बनाएँ। लीक से हटकर श्रेष्ठ कवरेज के लिए सभी विभाग अपने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
अलग-अलग विभागों में प्रथम पुरस्कार 21 सौ और दो द्वितीय पुरस्कार 11-11 सौ रुपए के होंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर एक ही राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा आउटडोर चुनावी कवरेज होगा। कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने कहा है कि बिहार में यही अवसर अब पाँच साल बाद आएगा। दिवाली के अवकाश में चुनाव का संयोग शायद ही बने। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस मेगा प्रायोगिक अभ्यास में उतरना चाहिए।





