
MCU Rewa Event: गुरु प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति समारोह 14 नवम्बर को
Rewa: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (रीवा परिसर) के लाल बल्देव सिंह सभाकक्ष में 14 नवम्बर 2025, शुक्रवार को 03.00 बजे सुविख्यात शिक्षाविद् एवं विचारक गुरू प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति प्रसंग का भव्य व्याख्यान, अलंकरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

इस स्मृति-प्रसंग का विषय और मुख्य आकर्षण है — “मैकाले का प्रेत (भारतीय शिक्षा पद्धति पर एक व्यंग दृष्टि)”, जिसका विश्लेषण एवं व्यंगात्मक प्रस्तुति मुख्यवक्ता डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी द्वारा “गुरु प्रसाद श्रीवास्तव अलंकरण” का भी अनावरण किया जाएगा।
▪️कार्यक्रम-विवरण (मुख्य बिंदु)
▫️दिनांक: 14 नवम्बर 2025, शुक्रवार
▫️समय: अपरान्ह 03:00 बजे से
▫️स्थान: लाल बल्देव सिंह सभा कक्ष, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा परिसर (नवीन जिला न्यायालय के समीप)
▫️मुख्यवक्ता/अलंकरणकर्ता: डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी (हिंदी व्यंग्यकार, लेखक व चिकित्सक)
▫️सम्मानित व्यक्तियों में: प्रो. बी. पी. सूरी (शिक्षा शास्त्री, समाजसेवी), डॉ. जी. पी. श्रीवास्तव (चिकित्सा शिक्षा), आचार्य नर्मदा प्रसाद नरम (शिक्षा शास्त्री, साहित्यकार) तथा श्री पंकज शर्मा (अध्यक्ष — एलुमनी एवं पूर्व प्राचार्य, मॉडल स्कूल, रीवा) शामिल हैं।

▪️कार्यक्रम का महत्व और पृष्ठभूमि
यह स्मृति-समारोह गुरू प्रसाद श्रीवास्तव की शैक्षिक व वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयत्न है। आयोजन का केंद्र भारतीय शिक्षा पद्धति पर व्यंग्यात्मक परिदृष्य के माध्यम से गंभीर विचार-विमर्श है- जो वर्तमान शैक्षिक और सामाजिक परिदृश्यों पर चिंतन को प्रोत्साहित करेगा। मुख्यवक्ता डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी हिन्दी व्यंग्य के प्रसिद्ध स्वर हैं और लेखन व चिकित्सकीय पृष्ठभूमि दोनों के लिए जाने जाते हैं, वे अपनी व्यंग्यात्मक शैली में शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक संरचनाओं पर पैनी टिप्पणी करते आए हैं।
▪️सम्मानित गण और योगदान
▫️प्रो. बी. पी. सूरी — वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय, शैक्षिक नीतियों व समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए स्थानीय रूप से सम्मानित।
▫️डॉ. जी. पी. श्रीवास्तव – चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधि; स्थानीय चिकित्सा-शैक्षणिक परिप्रेक्ष्य जोड़ेंगे।
▫️आचार्य नर्मदा प्रसाद नरम – शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय, उज्ज्वल रचनात्मक योगदान के लिए जाने जाते हैं।
▫️पंकज शर्मा – मॉडल स्कूल, रीवा के पूर्व प्राचार्य व एलुमनी संगठन के अध्यक्ष; शिक्षा-प्रबंधन और स्थानीय शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका।
▪️आमंत्रण व सहभागिता
इस पुण्य-स्मृति प्रसंग में विद्वान, साहित्यकार, शिक्षाविद, विश्वविद्यालय के संकाय एवं छात्र-समाज तथा आम नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजक चाहते हैं कि विद्यार्थी और स्थानीय शैक्षिक संस्थान कार्यक्रम में भाग लें और विचार विमर्श में सक्रिय भागीदारी दें।
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
गुरू प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति प्रसंग 2025 शैक्षिक चिंतन और व्यंग्यात्मक बहस का महत्वपूर्ण अवसर है। शिक्षा की व्यवस्था, उसके ऐतिहासिक संदर्भ और आधुनिक चुनौतियों पर व्यंग्य के माध्यम से गंभीर विमर्श करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है और डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी जैसे वक्ता इसे रोचक, मार्मिक व विचारोत्तेजक बनाएंगे।





