MD Drug Caught : इंदौर के सराफा थाने ने ₹63 लाख की MD ड्रग और तस्करी में उपयोग हुई गाड़ी पकड़ी!
Indore : पुलिस ने एमडी ड्रग के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें थाना सराफा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने 16 अक्टूबर को कस्तूरवा पानी की टंकी के पीछे संदिग्ध अवस्था में खड़ी क्रेटा गाड़ी में बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान पारस उर्फ छोटा पारस और रिंकू उर्फ रूपेश के रूप में हुई, जो कि इंदौर के निवासी हैं।
गाड़ी की तलाशी के दौरान, पुलिस ने गाड़ी के पीछे की सीट पर एक सफेद रंग की थैली मिली, जिसमें 506 ग्राम एमडी ड्रग थी। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जिनमें वन प्लस नार्ड और ओपो कंपनी के उपकरण शामिल थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक काले कलर की क्रेटा गाड़ी, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए है, उसे भी जब्त की।
इस कार्रवाई के पीछे इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता की स्पष्ट निर्देश थे, इसके तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त द्वारा कार्रवाई को गति दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी की टीम ने प्रयासों से इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
इस घटना ने इंदौर में नशे के मामलों पर नियंत्रण में पुलिस की कड़ी मेहनत और संकल्प को दर्शाया है तथा यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।