MD Drugs Recovered : क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों पकड़ा, 52 ग्राम MD ड्रग्स बरामद!

पकडे गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड मिला!

87

MD Drugs Recovered : क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों पकड़ा, 52 ग्राम MD ड्रग्स बरामद!

Indore : क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक स्कॉर्पियो कार और मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापगढ़ (राजस्थान) का मुख्य सप्लायर भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों में गोलू उर्फ आदिल खान (प्रतापगढ़), सद्दाम कुरैशी (रतलाम), जावेद उर्फ रेहान (इंदौर) और शुभम उर्फ सन्नी (इंदौर) शामिल हैं। इनसे 52 ग्राम एमडी ड्रग्स और अन्य सामग्री बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर में छात्रों को नशे की लत लगाने के लिए ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आए थे।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

गोलू उर्फ आदिल प्रतापगढ़ में ड्रग्स तस्करी का काम करता है। जबकि, रतलाम का आरोपी सद्दाम कुरैशी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ 7 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। इंदौर का आरोपी जावेद उर्फ रेहान हत्या का प्रयास और बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों में शामिल रहा है। ये आरोपी पहले भी फरारी काट रहे थे और अब ड्रग्स तस्करी में शामिल थे। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिमांड लेकर इनसे अन्य तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ करेगी।