MD Drugs Seized : ड्रग तस्करी में कुख्यात गुंडा पकड़ाया, ₹4 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, खुद भी नशे का आदी! 

उस पर ड्रग तस्करी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट और जुएं के 17 अपराध दर्ज! 

528

MD Drugs Seized : ड्रग तस्करी में कुख्यात गुंडा पकड़ाया, ₹4 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, खुद भी नशे का आदी! 

Indore : शहर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे निगरानी अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। क्राइम ब्रांच ने आईएसबीटी बस स्टैंड क्षेत्र से कुख्यात अपराधी जावेद खां को 18 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई मादक सामग्री की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹4 लाख बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार,जावेद खां (36) निवासी बेटमा के खिलाफ इंदौर और धार जिलों में पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, जुआ और एनडीपीएस एक्ट जैसे 17 संगीन अपराध दर्ज हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के दौरान जावेद पुलिस को देखकर घबरा गया। तलाशी में उसके पास से एमडी ड्रग्स मिली।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूला कि वह स्वयं नशे का आदी है और युवाओं को महंगे दाम पर नशा बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जावेद को ड्रग्स की आपूर्ति कौन करता था और उसके पीछे कौन-कौन से लोग सक्रिय हैं।