
MD Drugs Smuggling : ₹70 करोड़ की एमडी ड्रग्स तस्करी केस में 45वां आरोपी अजमेर जेल से गिरफ्तार!
Indore : चार साल पुराने 70 करोड़ रुपए के बहुचर्चित एमडी ड्रग्स तस्करी प्रकरण में क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45वें फरार आरोपी रफीक खान को अजमेर जेल से गिरफ्तार किया। रफीक, निवासी अखेपुर (जिला प्रतापगढ़, राजस्थान) वारदात के दिन से फरार था और प्रतापगढ़ जिले में एक अन्य एनडीपीएस केस में पहले से ही जेल में बंद था।
क्राइम ब्रांच को उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलने पर उसे प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर से इंदौर लाया गया और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रफीक पर गिरफ्तारी के लिए ₹4000 का इनाम भी घोषित था। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य आरोपियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। अपराध शाखा थाना द्वारा आगे की जांच एवं कार्रवाई जारी है।
यह इतनी बड़ी ड्रग तस्करी का मामला
क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना, राजस्थान और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों के मुताबिक, वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे। इस मामले में अब तक 44 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। रफीक खान 45वां आरोपी है।
एमडी ड्रग्स मामले में पूर्व में मुंबई से दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को मुंबई से पकड़ा गया था। इनमें एक 1993 के मुंबई ब्लास्ट में सजा काट चुका है। जबकि, दूसरा टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल अबू सलेम गैंग का सदस्य रहा था।





