
Meaningful Dialogue Between Industrialists and Officials : उद्योग संवाद केंद्र में उद्योगपतियों एवं MPIDC अधिकारियों के मध्य हुआ सार्थक संवाद!
Ratlam : शहर के नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर स्थित NAFC हॉल में एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) के तत्वावधान में आयोजित उद्योग संवाद केंद्र में जिले के उद्योगपतियों एवं MPIDC के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य उद्योग हितों को लेकर विस्तृत एवं सकारात्मक संवाद संपन्न हुआ। जहां एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब के वरुण पोरवाल, संदीप व्यास एवं वैभव कुमार जैन ने बताया कि बैठक में नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर में तौल कांटा हेतु भूमि आवंटन, दिशा-निर्देश बोर्ड एवं पानी की गुणवत्ता संबंधी विषय पर महाप्रबंधक ने सकारात्मक निर्णय लिया।
औद्योगिक क्षेत्र में जल उपलब्धता तथा कचरा निस्तारण हेतु दोनों विभागों की सहमति अनुसार इसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।MPIDC के महाप्रबंधक विनय तोमर ने उद्योग हित में ECC द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थित उद्योगपतियों से सुझाव एवं समस्याओं पर चर्चा की तथा विभाग स्तर पर यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल को रतलामी सेव नमकीन मंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। पोरवाल ने मंत्री काश्यप द्वारा उद्योग क्षेत्र में किए जा रहें विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए उद्योगपतियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। DIC रतलाम प्रबंधक सौरभ पांडे ने उद्योगपतियों को नवीन सोलर प्लांट स्थापना पर उपलब्ध वित्तीय सहायता योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में MPIDC के सहायक अभियंता धर्मेंद्र डोडवे सहित उद्योगपति ललित चौपड़ा, मनोहर कुमावत, पिंकेश सुराना, पूनमचंद चावड़ा, हितेश बाफना, शीतल बोहरा, जितेंद्र श्रीमाल, पुनीत जैन, प्रांजल जैन, शुभम कोठारी, पुनीत अरोरा, धर्मेंद्र कछावा, प्रबुद्ध पांचाल, अमन चावला, मुकेश सोनी, रंजीत सिंह कुंपावत, जितेंद्र मूणत, महेश गोयल, हरि खंडेलवाल, रिंकू कृष्णानी, धर्मेंद्र मारू सहित 70 से अधिक उद्योगपति मौजूद थे।
अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने बताया कि एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब द्वारा NAFC हॉल पर आयोजित यह संवाद केंद्र उद्योगों एवं विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने की पहल व दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ!





