सीसुबल निशानेबाजों को सुश्री उषा ठाकुर द्वारा पदक भेंट किए गए
50वीं सीसुब अंतर सीमान्त प्लाटून वैपन शूटिंग प्रतियोगिता – 2022 का पदक अलंकरण समारोह का रेवती रेंज पर आयोजन – सीएसडब्ल्युटी सीसुब इस माह की 8 तारीख से इस छः दिवसीय मेगा स्पर्धा का आयोजन कर रहा है
इन्दौर 12 दिसम्बर 2022. 50वीं सीसुब अंतर सीमान्त प्लाटून शूटिंग प्रतियोगिता -2022 जोकि गत गुरुवार से सीसुब रेवती रेंज पर आयोजित की जा रही है, के लिए आज शाम पदक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सुश्री उषा ठाकुर, माननीय पर्यटन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार इस पदक अलंकरण समारोह की मुख्य अतिथि रही। श्री के के गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब, सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम, इसका इतिहास एवं खेल चित्रफलक पर इसके महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
2. कार्यक्रम के दौरान, श्री गुलिया, महानिरीक्षक सीसुब साथ में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत किया गया। सीसुब परिवार की एक नन्ही बच्ची द्वारा कार्यक्रम स्थल पर महोदया को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। श्री गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब के स्वागत भाषण के उपरान्त गरिमा विद्याविहार स्कुल इन्दौर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तदोपरान्त महोदया ने विभिन्न स्पर्धाओं की विजेता टीमों एवं खिलाडियों को वृहद् जन समुह जिसमें सीसुब के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों, फैमिलियों की उपस्थिति में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए।
3. उत्तर बंगाल सीमान्त ने राईफल मैच में स्वर्ण एवं कांस्य दोनो तथा जम्मू सीमान्त ने रजत पदक जीता। व्यक्तिगत राईफल मैच के पुरुष वर्ग में गुवाहाटी सीमान्त को स्वर्ण एवं जम्मू सीमान्त को रजत तथा कांस्य दोनो पदक प्रदान किए गए। जबकि महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जम्मू सीमान्त को प्राप्त हुआ तथा रजत एवं कांस्य पदक क्रमशः पंजाब एवं गुवाहाटी सीमान्त को प्रदान किए गए। एआईपीडीएम (अखील भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट) पिस्टल मैच में पुरुष एवं महिला श्रेणी में क्रमशः जम्मू तथा राजस्थान सीमान्त को स्वर्ण पदक दिए गए तथा उत्तर बंगाल एवं गुवाहाटी को क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक दिए गए। 51 एमएम मोर्टार शूटिंग स्पर्धा में जम्मू सीमान्त द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया तथा उत्तर बंगाल सीमान्त ने रजत एवं पंजाब सीमान्त ने कांस्य पदक प्राप्त किया। यहां यह उल्लेखनिय है कि 100 से भी ज्यादा सीसुब महिला कार्मिकों ने इस प्रतियोगिता में पुरुष कार्मिकों के साथ भाग लिया।
4. बृहद संख्या में सीसुब के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी, कार्मिक, प्रतिभागी इस शानदार समारोह के साक्षी बने। विजेताओं को पदक प्रदान करने के पश्चात मुख्य अतिथि महोदया ने उपस्थित श्रोतागण को संबोधित किया और खिलाडियों एवं आयोजन समिति को इस मेगा इवेंट को सफल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी और श्री के के गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
5. पदक अलंकरण समारोह के उपरान्त, श्री गुलिया, महानिरीक्षक, सीसुब, सीएसडब्ल्युटी एवं एसटीसी मंत्री महोदया को गैलरी की ओर लेकर गए जहां पर पुराने एवं आधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया था। इसके साथ ही उन्हें एयर गैलरी शूटिंग रेंज जहां पर प्रहरी बाल विकास योजना के बच्चों द्वारा किए जा रहे अभ्यास को दिखाया गया। इसके पश्चात महोदया होस्टेज क्राईसिस पर कॉम्बेट शूटिंग कौशल पर महिला प्रहरी निशानेबाजों द्वारा दिए गए डेमो की साक्षी बनी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं को खोजना और उन खिलाडियों का चयन करना है जो बल का प्रतिनिधित्व कर सके तथा भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले सके।
PRO CSWT BSF