Media Advisor: प्रशासनिक व कारपोरेट मैनेजमेंट में माहिर हैं CM के नए मीडिया एडवाइजर
भोपाल: मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बनाए गए आईसीपी केसरी दिल्ली में प्रशासनिक व कारपोरेट सेक्टर में अच्छा प्रभाव रखते हैं। इसी के चलते मैनेजमेंट में माहिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के इस अधिकारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ACS के पद से रिटायर होने के बाद नई जिम्मेदारी सौंपकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, नर्मदा घाटी विकास विभाग, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट, विशेष आयुक्त नई दिल्ली समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके केसरी सीएम चौहान के करीबी अफसरों में माने जाते हैं। सीएम ने उन्हें सिविल सर्विस बोर्ड और पीईबी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सेवाकाल में सौंपी थी।
उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद विशेष आयुक्त दिल्ली के पद पर रहकर एमपी और केंद्र सरकार के बीच प्रशासनिक समन्वय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसलिए उनकी पदस्थापना एक दशक के अंतराल में दिल्ली में अधिकांश समय में रही थी। अब मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली के मीडिया और कारपोरेट सेक्टर के साथ एमपी सरकार के संबंधों को मजबूत करने का काम केसरी करेंगे।
दूसरी ओर मुंबई के अजय कुमार पांडेय को भी मीडिया सलाहकार बनाया गया है। बताया जाता है कि पांडेय ने पिछले दिनों मुंबई में हुई उद्योगपतियों की बैठक और रोड शो में सरकार को काफी सहयोग किया है। मुंबई के कारपोरेट सेक्टर और उद्योगपतियों के बीच पांडेय की अच्छी पैठ है।