जागरूकता के साथ मीडिया प्रभारी सक्रिय रहें – समाचार निर्माण के साथ प्रेषण में दक्षता दिखाएं

जन जन से जुड़ना ही पार्टी का लक्ष्य  मंदसौर में भाजपा का उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारीयों का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

548

जागरूकता के साथ मीडिया प्रभारी सक्रिय रहें – समाचार निर्माण के साथ प्रेषण में दक्षता दिखाएं

मंदसौर। नगर में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की कार्य योजनानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया विभाग के निर्देशन में शनिवार को मंदसौर जिला मुख्यालय गिरनार वाटर पार्क पर संभागीय मीडिया प्रभारी पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सत्र के प्रारंभ में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पराशर, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता एंव विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, राजपाल सिंह सिसोदिया, सनवर पटेल, अनिल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया आदि ने भारत माता, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी एंव पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस प्रशिक्षण वर्ग में उद्घाटन एंव समापन के साथ पांच सत्र विभिन्न विषयो पर सम्पन्न हुए।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी पूर्व संगठन मंत्री श्री विजय दुबे ने संभाग के मीडिया प्रभारी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत निरंतर होने वाले प्रशिक्षण वर्ग है। पूर्व में भी प्रदेश के सभी 1070 मंडलो में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुए है।

अभी वर्तमान में विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण के साथ प्रदेश स्तरीय मीडिया विभाग प्रशिक्षण चल रहा है। मंदसौर में सम्पन्न होने वाला यह संभागीय मीडिया विभाग प्रशिक्षण प्रदेश मीडिया विभाग के नेतृत्व में हो रहा है। उज्जैन संभाग के 8 जिलों के सभी अपेक्षित पदाधिकारियों ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हमारे प्रशिक्षण की यही विशेषता अन्य दलों से भिन्न हेै जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता या पदाधिकारी मंच से प्रशिक्षण देता है और उस प्रशिक्षण को नीचे पंक्ति में बैठ कर कई मंत्री विधायक और बड़े संगठन पदाधिकारी ग्रहण करते है। हमारे संगठन का यही तंत्र है और यही हमारा आत्मबल है। हमें अपनी भाजपा की रीति नीतियों को पुरजोर तरीके से प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर रखना होगा।

IMG 20221210 WA0118

 

सत्र में मीडिया के लिए हमारा कार्य व व्यवहार विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ( भोपाल ) ने कहा की सबसे पहले हम यह तय करे की हम भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है और पार्टी हमारी मॉ है। हमें हमारी मॉ रूपी पार्टी में एक मीडिया प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पार्टी की विचारधारा को मीडिया पटल पर मजबूती से रखना चाहिए। हमें एक दुसरे के कार्यो की समीक्षा करने के बजाय अपने दायित्व का उचित निर्वहन करते रहना चाहिए। मीडिया प्रभारी के रूप में पार्टी के इतिहास, पंच निष्ठाए, एकात्म मानववाद को भी जानना और समझना होगा। आज हमारी केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान की सरकार अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछडा वर्ग, गरीब वर्ग आदि के उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सभी जिला/मंडल एवं मोर्चा मीडिया प्रभारी इन्हें जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें । वंचितों को लाभ दिलाने में भी सक्रिय रहें ।

इस सत्र की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सनवर पटेल ने की।

IMG 20221210 WA0121

सत्र में बढ़ता भारत बढ़ता मध्यप्रदेश के विषय को लेकर सम्पन्न हुआ। द्वितीय सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पकंज चतुर्वेदी ( भोपाल ) ने कहा की पूर्ववर्ती सरकारो के समय ऐसा वक्त भी आया था, जब हमारे देश का नेतृत्व कर रही सरकारे गैंहू मांगने के लिए दुसरे देशो से अपील करती थी। लेकिन आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के कई देशो को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है। 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार व घोटाले ही मीडिया की सुर्खियां बनते थे। वही 2014 के बाद देश की कई योजनाओं एंव क्रांतीकारी कदमो ने मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया। इस सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सुराना ने की।

 

सत्र में विचार की विकास यात्रा विषय को लेकर मुख्य वक्ता भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने संभागीय मीडिया प्रभारी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रशिक्षण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिससे हमारी पार्टी की संस्कृति और कार्यक्षमता का निरंतर विस्तार होता रहता है। आजादी के बाद देश में पहली बार ऐसा महसूस किया जाने लगा की एक ऐसे विचार को लेकर देश की जनता के पास जाना होगा। आज इसी विचारधारा को लेकर हमारे देश में केंद्र और राज्य की सरकारे चल रही है। सत्र की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ( उज्जैन ) ने की।

सत्र में सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग विषय पर मार्गदर्शन देते हुए मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल ( रीवा ) ने मार्गदर्शन देते हुए कहा की आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राजनीति की अनिर्वाय आवश्यकता है। सामाजिक जीवन के साथ राजनीति भी सोशल मीडिया बिना अधूरी है। आवश्यकता इस बात कि है की हम अपनी योजनाओं एवं उपलब्धियों का बखान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोच-समझकर एवं निपुणता के साथ करे। सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने की।

IMG 20221210 WA0120

पंचम सत्र में समाचार निर्माण एंव प्रेषण विषय को लेकर मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.घनश्याम बटवाल ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पत्रकार वही जो समाचार बनाता है और प्रेषण करता है साथ ही जो समाचार आंदोलित करता है उत्साहित करता है वही समाचार है। समाचार घटना का विवरण है , घटना समाचार नहीं है ।

समाचार एक गतिशील साहित्य है ।

देखे – सुने जाने से अधिक छपे हुए शब्दों और समाचारों का महत्व है । घटित होने पर बनाया जाता है।

अपने 40 मिनट के संबोधन में डॉ बटवाल ने आरम्भ की पत्रकारिता और वर्तमान की पत्रकारिता के परिवर्तन को रेखांकित किया , मीडिया प्रतिभागियों से कहा कि क्षेत्र की सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़कर कार्य करें इससे संपर्क बढ़ेगा और सहयोग मिलेगा । खबरों के साथ न्यूज़ वेल्यू का ध्यान रखें कौनसी ख़बर कितने महत्व की है ।

समाचार बनाने के साथ समय पर प्रेषण भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना ख़बर बनाना ।

आपने कहा स्वयं अपनी ही नहीं अन्य समाचारों को भी पढ़ें मनन करें यह कौशल वृद्धि में कारगर होगा ।

इस सत्र की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला ने की।

श्री चावला ने डॉ बटवाल का परिचय मीडिया वर्कशॉप प्रतिभागियों के समक्ष दिया ।

सत्र उपरांत डॉ बटवाल ने संपादित साहित्य संग्रह ” यथार्थ ” की प्रति प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री विजय दुबे एवं मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी श्री लोकेन्द्र पराशर को भेंट की ।

 

उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण की प्रस्तावना भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रस्तुत की तथा जिला भाजपा मंदसौर की और से स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने किया। प्रशिक्षण वर्ग के सत्रो का संचालन जिला भाजपा मीडिया प्रभारी निलेश जैन मंदसौर, दिनेश जाटव उज्जैन, धर्मेन्द्र चौधरी देवास, कैलाश बोडाना उज्जैन ग्रामीण, विजय जोशी शाजापुर, प्रतीक तातेंड आगर ने किया।

समारोप सत्र का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राणा ने किया और प्रशिक्षण वर्ग के सभी सत्रो का आभार प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने माना।

प्रशिक्षण स्थल पर राष्ट्रवाद की लौ प्रज्वलित करने वाले दिवंगत पत्रकार गणो की प्रदर्शनी लगाई गई

महत्वपूर्ण है कि पत्रकार दीर्घा में मंदसौर के बी सी दासानी नीमच के गोपाल खंडेलवाल को याद कर चित्र प्रदर्शित किये गए ।

2014 के बाद केन्द्र सरकार द्वारा लिए गये ऐतिहासिक निर्णयों को दर्शाने की प्रदर्शनी लगाई गई।