Media Monitoring in Elections : प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी होगी!  

मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन प्रकोष्ठ स्थापित! 

485

Media Monitoring in Elections : प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी होगी!  

Indore : जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिये मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। इसका निगरानी कक्ष जिला पंचायत में स्थापित किया गया है। मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों तथा विधानसभा निर्वाचन से जुड़े विज्ञापनों और पेड न्यूज़ आदि के संबंध में इस कक्ष के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। यह मीडिया कक्ष 24X7 कार्य करेगा।

यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि उक्त कार्य के लिये निगरानी दलों का गठन किया गया हैं। इन दलों में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों और विशेषज्ञों को दायित्व दिये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी के कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि यह निर्वाचन का अहम प्रकोष्ठ हैं। सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी के दल को प्रशिक्षण दिया गया। मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन के दल के सदस्यों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन तथा मीडिया प्रबंधन के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक जनसंपर्क ने कमेटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी, रोशन राय, निशा डामोर, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।