Mediation Refresher : ‘टूटते-बिखरते परिवार को देखकर हृदय विचलित’

न्यायाधिपति विवेक रूसिया ने मीडिएशन रिफ्रेशर कार्यक्रम में कहा

432

Indore : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति विवेक रूसिया ने एक दिवसीय मीडिएशन रिफ्रेशर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सत्र को संबोधित करते हुए न्यायाधिपति रूसिया ने कहा कि न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई के दौरान समाज में टूटते-बिखरते परिवार को देखकर हृदय विचलित हो जाता है। अंतिम क्षण तक मेरा यह प्रयास होता है कि मध्यस्थता के माध्यम से ऐसे प्रकरणों का निराकरण कराकर दोनों पक्षकारों की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होंने कहा ‘दो अनजान किनारों को आपस में मिलाते हैं, चलो, उमड़ती नदी पर आज एक पुल बनाते हैं!’

उन्होंने बताया कि पुरातन समय से ही मध्यस्थता विभिन्न समूहों और पक्षकारों के बीच विवादों को सुलझाने का एक सशक्त माध्यम रहा है। मध्यस्थता का सर्वोपरि लाभ यह है कि यह किसी निर्णय पर समाप्त नहीं होता जिसमें एक पक्ष विजयी होता है और दूसरा पराजित। सफल मध्यस्थता ‘समाधान’ पर समाप्त होता है, जिसमें दोनों पक्ष विजयी होते हैं। इस प्रकार कानूनी प्रक्रिया सहित सभी के लिए यह एक जीत की स्थिति होती है जो विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का अनुसरण करने के लिए अन्य लोगों को प्रोत्साहित करता है।

पोटेंशियल ट्रेनर अनूप श्रीवास्तव ने उपस्थित मीडिएटरों का परिचयात्मक उद्बोधन करने के बाद एक दिवसीय ‘मीडिएशन रिफ्रेशर कार्यक्रम’ की विषय वस्तु से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रथम सत्र में संघर्ष और उसका प्रबंधन, दूसरे सत्र में संचार और कौशल, तीसरे सत्र में मध्यस्थता की प्रक्रिया और अवस्था, चौथे सत्र में समझौता वार्ता, अवरोध और रणनीतियां, पांचवें सत्र में सौदेबाजी, छठे सत्र में गतिरोध और प्रबंधन, सातवें सत्र में मध्यस्थ की भूमिका और नैतिकता विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया।