Mediawala – 3 बजट भाषण की ख़ास बात- चुनावी साल होते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं!

624

Mediawala – 3 बजट भाषण की ख़ास बात- चुनावी साल होते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं!

 

– अंतरिम बजट में कई एलान किए, लेकिन कोई बड़ा एलान करने से परहेज किया गया।

– वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी। इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।

– वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपए किया गया है।

– आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव।

– 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान।

– घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

– जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

– यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

– आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।

– कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।

– कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।

– भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है।

– उन्होंने भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर यानी गलियारा बनाने का एलान किया। इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

– जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने का एलान किया।

– सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकारण योजना चलाने का भी एलान किया।

– उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला।

– सीतारमण ने तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा देने का एलान किया।

– उन्होंने दावा किया कि सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी। इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है। इस योजना के तहत 3 करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

– सीतारमण ने मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान दिया जाएगा।