Mediawala Breaking -चीन की अस्वास्थ्यकर अवैध लहसुन आवक पर तत्काल रोक हो – राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

राज्यसभा में उठाई मांग 

345

Mediawala Breaking -चीन की अस्वास्थ्यकर अवैध लहसुन आवक पर तत्काल रोक हो – राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीन की लहसुन अवैधानिक रूप से देश के सीमावर्ती इलाकों में परिवहन कर लाई जाकर विभिन्न हिस्सों में खपाई जारही है इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग गुरुवार को राज्यसभा में उठी ।

मंदसौर के किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने सदन के उपसभापति श्री हरिवंश के समक्ष रखी ।

श्री गुर्जर ने स्पष्ट रूप से बताया कि 2014 में ही केन्द्र सरकार ने परीक्षण उपरांत अमानक और अस्वास्थ्यकर चीन की लहसुन देश मे प्रतिबंधित की है किंतु सीमावर्ती क्षेत्रों रक्सोल , वीरगंज , सिलीगुड़ी , इम्फाल , जोरमनी आदि इलाकों से अवैध रूप से लाई जारही है , यह स्वास्थ्य के लिये नुकसानदेह तो है ही साथ ही अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है , देश के किसानों को इसके कारण अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा वहीं फर्जी और अवैध कारोबार से राजस्व की तथा करों की चोरी भी होरही है ।

श्री गुर्जर ने मांग उठाई है कि संबंधित राज्यों के साथ केंद्र सरकार इस अवैध लहसुन आवक पर रोक लगाए और होरहे फर्जी व्यापार पर लगाम लगाए ,

इससे नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सकेगी ।

उपसभापति श्री हरिवंश ने सांसद श्री गुर्जर की बात और मांग ध्यान से सुनते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये । समझा जाता है कि आनेवाले दिनों में इस मांग के परिणाम देखने को मिलेंगे ।