Mediawala News -प्राकृतिक खेती को अपनाना श्रेष्ठ , इसका लाभ समाज और राष्ट्र को मिलेगा – राज्यपाल आचार्य देवव्रत

प्राकृतिक खेती से शरीर स्वस्थ , धरती उपजाऊ ओर समाज रोगों से मुक्त होगा - श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर बेंगलुरु पहुंचे राज्यपाल

342

Mediawala News -प्राकृतिक खेती को अपनाना श्रेष्ठ , इसका लाभ समाज और राष्ट्र को मिलेगा – राज्यपाल आचार्य देवव्रत

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

, बेंगलुरु:। गुजरात के राज्यपाल माननीय आचार्य श्री देवव्रत ने वैश्विक एवं आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की ।

राज्यपाल महोदय विशेष प्रवास पर आर्ट ऑफ लिविंग अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बेंगलुरु में रविवार को आये ।

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

आर्ट ऑफ लिविंग अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में सत्संग के दौरान गुरुदेव श्री श्री ने कहा, “प्राकृतिक खेती से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, धरती उपजाऊ रहेगी और समाज को बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।”

अपने सम्बोधन में राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत ने कहा कि “ सबके जीवन की परम आवश्यकता है प्रकृति से जुड़ कर रहना, जैसे परमात्मा ने सृष्टि बनाई; उसकी सृष्टि से बिना कोई छेड़छाड़ किये ऐसा एक पवित्र वातावरण देखकर आज के इस भौतिकवाद के युग में यहाँ असीम सुख और आनंद की प्राप्ति हुई।”

उन्होंने यह भी बताया कि आज वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन के बारे में जो चेतावनी दे रहे हैं, उस पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने अपनी दूरदर्शिता से किस प्रकार बहुत पहले ही नदियों के पुनर्जीवन, पर्यावरण संरक्षण, गौसंरक्षण, स्वच्छता तथा प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में कार्रवाई करके इन चुनौतियों का समाधान करना शुरू कर दिया ।

राज्यपाल महोदय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान पर भी चर्चा की और बताया कि किस तरह से रासायनिक खेती में उपयोग होने वाले यूरिया एवं कीटनाशक हजारों लाभदायी सूक्ष्मजीवों को समाप्त कर देते हैं जिससे फसलों के कई पौष्टिक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं।

जबकि प्राकृतिक खेती में इस तरह की हिंसा नहीं होती।

भारत में, आर्ट ऑफ लिविंग ने अब तक 22 लाख से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती में प्रशिक्षित किया है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए गुजरात के आनंद में गुरुदेव के साथ अपनी पहली भेंट के बारे में बात की और कहा कि गुरुदेव जिस तरह से मानवता की भलाई और प्रकृति को बचाने के मिशन और विचार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं; यह पूरे विश्व के लिए सौभाग्य और कल्याण की बात है।

इस मौके पर आर्ट्स ऑफ लिविंग इंटरनेशनल द्वारा गुजरात राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत का स्वागत किया गया । सत्संग आयोजन भी हुआ । इस अवसर पर देश विदेश के अनेक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही ।