Mediawala News – रतलाम – नीमच के बीच ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेने प्रभावित रहेगी  

मंदसौर - नीमच - जावरा क्षेत्र के एक दर्जन स्टेशन यात्री होंगे प्रभावित

2132

Mediawala News – रतलाम – नीमच के बीच ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेने प्रभावित रहेगी  

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्‍टेशनों के मध्‍य ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेने प्रभावित होगी , आगामी सप्ताह 20 जुलाई से 29 – 30 जुलाई तक कुछ ट्रेनों को स्थगित किया जारहा है वहीं कुछ ट्रेनों के मार्गों में कमी करते हुए शॉर्ट टर्मिनेट रहेगा ।

रेलवे के वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा द्वारा शुक्रवार शाम प्रदत्त जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

*निरस्‍त ट्रेने* :-  

————————

1.   27 से 29 जुलाई, 2024 तक09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल

2.   27 से 29 जुलाई, 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल

 *शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने* :-  

———————————————

1.     20 से 29 जुलाई, 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलामस्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

2.     20 से 29 जुलाई, 2024 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

3.     27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी तथा नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। इसके कारण मंदसौर , नीमच , जावरा , पिपलिया , मल्हारगढ़ , दलौदा , नामली , जावद रोड , कचनारा , ढोढर आदि स्टेशनों के यात्री प्रभावित होंगे ।

4.     27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेटहोगी तथा रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

5.     26 से 28 जुलाई, 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी तथा नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

6.     27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों की अद्यतन जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

******