मीडियावाला के ब्यूरो चीफ डॉ घनश्याम बटवाल “रामेश्वर गुरू पत्रकारिता पुरस्कार” से हुए अलंकृत, भोपाल में सप्रे संग्रहालय में हुआ सम्मान

मिडियावाला के डॉ बटवाल का सप्रे संग्रहालय में हुआ सम्मान

1518

मीडियावाला के ब्यूरो चीफ डॉ घनश्याम बटवाल “रामेश्वर गुरू पत्रकारिता पुरस्कार” से हुए अलंकृत, भोपाल में सप्रे संग्रहालय में हुआ सम्मान

मंदसौर। प्रदेश के अग्रणी न्यूज पोर्टल मीडियावाला के मंदसौर ब्यूरो चीफ डॉ घनश्याम बटवाल भोपाल में सप्रे संग्रहालय में आयोजित समारोह में “रामेश्वर गुरू पत्रकारिता पुरस्कार” से अलंकृत किए गए।

इस अवसर पर ज्ञानतीर्थ माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश के 11 प्रतिभावान वरिष्ठ पत्रकार – संपादकों को सम्मानित किया। डॉ घनश्याम बटवाल के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी प्रतिभावान पत्रकारों में इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार ख़ुलासा फर्स्ट संपादक श्री कीर्ति राणा इंदौर, अपर संचालक जनसंपर्क जी एस वाधवा, महेंद्र प्रताप सिंह (पत्रिका) भीमसिंह मीणा (भास्कर) संजय मिश्र (नई दुनिया) प्रो संजीव गुप्ता, पल्लवी वाघेला (पीपुल्स समाचार) रंजना दुबे (बंसल न्यूज़) अजीत द्विवेदी (राज एक्सप्रेस) राकेश सैनी (हरिभूमि) को भी सम्मानित किया गया।

IMG 20240519 WA0057

समारोह के मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य प्रो. खेमसिंह डहेरिया थे। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय निदेशक डॉ अमिताभ पांडेय ने की।

विशेष अतिथि प्रो चंद्रचारु त्रिपाठी निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान थे।

इस अवसर पर इंदौर के प्रखर पत्रकार श्री कीर्ति राणा ने सप्रे संग्रहालय के पत्रकारिता में योगदान की सराहना की और पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को सारे सदन की ओर से सम्मानित किया।

IMG 20240519 WA0043

संस्थापक संयोजक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र के ऐसे व्यक्तित्व जिनका समाज और मीडिया में उल्लेखनीय योगदान रहा है उनके कृतित्व का सम्मान होना चाहिए, इसके माध्यम से प्रेरणा मिलेगी और प्रोत्साहन बढ़ेगा।

आज सम्मानित होने वाले सभी पत्रकार-संपादक अपने अंचल में विशेष योगदान करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं।

आपने कहा चार दशकों से सप्रे संग्रहालय समाचार पत्रों-पत्रकारिता पर काम कर रहा है और देश में अपनी तरह का एकमात्र शोध संस्थान है जहां से 1200 से अधिक देश-विदेश के शोधकर्ताओं ने पीएचडी, डी लिट, एम फिल उपाधि प्राप्त की है।

IMG 20240519 WA0059

उल्लेखनीय है कि मीडियावाला ब्यूरो चीफ़ डॉ घनश्याम बटवाल नईदुनिया, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, फ्रीप्रेस अंग्रेजी, दैनिक सांध्य प्रकाश, दैनिक आर्यावर्त, राज एक्सप्रेस, राज्य की नई दुनिया, जनरुचि दर्शन, साप्ताहिक उपग्रह, शिवना की पुकार, कड़वा घूंट, जनधारणा पक्ष, ध्वज, नई विधा आदि समाचार पत्रों के प्रतिनिधि रहे हैं।

IMG 20240519 WA0039

आप प्रांतीय और राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में सम सामयिक विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं। आकाशवाणी इंदौर केंद्र पर आपकी वार्ता, जिले की चिट्ठी का प्रसारण होता रहा है।

विभिन्न पत्रकारिता पुरस्कारों के साथ रामेश्वर गुरु पत्रकारिता पुरस्कार भी जुड़ गया है।

पत्रकारिता अलंकरण समारोह के अवसर पर हस्तलिखित पांडुलिपियों, दुर्लभ पोथियों, इतिहास के गवाह समाचार पत्रों, कैमरों आदि पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई।

राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में विभिन्न स्थानों के पत्रकारों, संपादकों के साथ टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया के प्रमुख, साहित्य और सामाजिक के साथ प्रशासनिक क्षेत्रों के गणमान्य जन उपस्थित थे।

हिंदी साहित्य अकादमी अध्यक्ष रहे डॉ शिव कुमार अवस्थी, राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक राजेश बादल, लेखक जवाहर कर्नावट, पूर्व आईजी सुरक्षा अशोक कुमार सोनी, वैभव श्रीधर ट्रेजरी अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, मलयालम मनोरमा समूह के अमरनाथ सिंह, जनपरिषद सचिव नितिन श्रीवास्तव, चंद्रकांत नायडू, विवेक श्रीधर दिनेश सिंह, प्रदीप राठौड़ सहित गणमान्य उपस्थित थे।