मीडियावाला की खबर का एक बार फिर हुआ असर, जिला अस्पताल का वार्ड बाय निलंबित

831

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- मीडियावाला की ख़बर का एक बार फिर हुआ असर, जिला अस्पताल के वार्ड बॉय प्रकाश मांडलिक को सीएमएचओ ने किया निलंबित, ख़बर के बाद कलेक्टर ने लिया था मामला संज्ञान में

बड़वानी: जिला अस्पताल में हड्डी फ्रेक्चर होने के बाद नंदगांव निवासी युवक रूपेश अवासीया उसकी दादी का हाथ फ्रेक्चर होने पर जिला अस्पताल लेकर आया जहाँ उसे डॉक्टर ने जांच के बाद कच्चा पट्टा लगवाकर आने का बोला लेकिन जब वो पट्टा लगवाने गया तो वहाँ उससे 50 रुपये मांगे गए जो देने के बाद ही पट्टा लगा लेकिन रूपेश ने देखा कि पैसे देने वाला वो अकेला नहीं है यहाँ सभी से पैसे लिये जा रहे हैं जिस पर उसने पैसे देते खुद का वीडियो बनवाकर मीडिया को सौंप दिया था जिसे मीडियावाला न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से दिखाया था।

मामले को संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को पैसा लेने वाले वार्ड बॉय को तत्काल निलंबन का आदेश दिया।

कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएमएचओ ने वार्ड बॉय प्रकाश मांडलिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

निलंबन अवधि में प्रकाश की सेवाएं सिविल अस्पताल अंजड़ में रहेंगी|

देखिये प्रकाश मांडलिक के निलंबन आदेश की प्रति-

WhatsApp Image 2021 12 28 at 3.33.22 AM

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-