मीडियावाला की खबर पर लगी मुहर, ग्वालियर से सुमन शर्मा बनी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी

994

मीडियावाला की खबर पर लगी मुहर, ग्वालियर से सुमन शर्मा बनी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी

भोपाल: ग्वालियर से महापौर उम्मीदवार के लिए बीजेपी ने सुमन शर्मा के नाम की अधिकृत घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बारे में मीडियावाला ने आज दिन में ही इस खबर को ब्रेक किया था।


हमने जो खबर आज दिन में करीब 12:30 बजे दी थी, उसे हम अपने पाठकों के लिए पुनः रिपीट कर रहे हैं:

ग्वालियर महापौर के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार तय किया, घोषणा शाम को

भोपाल: ग्वालियर महापौर के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार तय कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर से सुमन शर्मा बीजेपी महापौर की प्रत्याशी होंगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम तक इंदौर के साथ-साथ रतलाम और ग्वालियर के नाम की भी अधिकृत घोषणा की जाएगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव और ग्वालियर से सुमन शर्मा के नाम फाइनल है। रतलाम को लेकर अभी भी थोड़ा पेंच है जो शाम तक हल हो जाएगा। माना जा रहा है कि शाम को ही तीनों स्थानों के बीजेपी महापौर के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी।