Medical Bill Scam at PHQ: 70 लाख की गड़बड़ी सामने आई, करोड़ों का हो सकता है घोटाला, अकाउंट ऑफिसर सहित 3 सस्पेंड

1104

Medical Bill Scam at PHQ: 70 लाख की गड़बड़ी सामने आई, करोड़ों का हो सकता है घोटाला, अकाउंट ऑफिसर सहित 3 सस्पेंड

भोपाल: पुलिस मुख्यालय में मेडिकल बिल के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है। शुरुआती पड़ताल में 70 लाख की गड़बड़ी सामने आई है। इस मामले में पीएचक्यू के अकाउंट ऑफिसर नीरज अहिरवार लिपिक हर्ष वानखेड़े और हरिहर सोनी को निलंबित कर दिया गया है।

जांच के लिए एआईजी वेलफेयर अंशुमन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई गई है। इसमें वित्त अधिकारी रीना यादव और तीन ऑडिटर को भी शामिल किया गया है। समिति 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

PHQ अफसरों को इस घोटाले की शिकायत पुलिस मुख्यालय के ही एक कर्मचारी ने की थी। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि पुलिस मुख्यालय के अनुसचिवीय कर्मचारियों ने लाखों रुपए के बारे न्यारे किए हैं। यह घोटाला करोड़ों रुपए में पहुंच सकता है। स्वास्थ्य विभाग से जो मेडिकल बिल बनवाये गए वे वहां से जारी नहीं हुए थे। 10 प्रमाण पत्र में से 8 फर्जी पाए गए हैं। वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक के बीच तकरीबन 70 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में जांच अभियान चलाया जाएगा।