
Medical Jurisprudence : डॉ पंकज वाधवानी ने मेडिकल जूरिप्रूडेंस पर किया सर्टिफिकेशन कोर्स!
Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एडवोकेट डॉ. पंकज वाधवानी द्वारा दिल्ली की इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड लॉ रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित मेडिकल जूरिप्रूडेंस पर पेपर प्रेजेंटेशन देकर अपना सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा किया। उनकी उपलब्धि पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। वर्तमान में कानून के अंतर्गत मेडिकल का दखल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं (क्राइम के अलावा सिविल मामलों में भी मानसिक स्थिति, मोटर दुर्घटना के मामले मेडिकल नेगलिजेंस के मामलों इत्यादि में मेडिकल जूरिप्रूडेंस का दखल बढ़ता जा रहा है इसको लेकर कानून के क्षेत्र में अत्यंत कम विशेषज्ञ है।
उल्लेखनीय हैं इसके पूर्व वाधवानी द्वारा बी कॉम, एलएलबी (विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में प्रथम एवं 3 स्वर्ण पदक), एलएलएम (यूनिवर्सिटी टॉपर), मास्टर इन जनरलिज्म, एमए (समाजशास्त्र), एमए (अर्थशास्त्र), एमए (राजनीति शास्त्र), एमए (इतिहास), एमए (लोक प्रशासन), एमए (ज्योतिष विज्ञान), एमबीए (एचआर), मानव संसाधन में डिप्लोमा (विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में प्रथम) डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पत्रकारिता एवं जनसंचार (विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में प्रथम), पीएचडी,एमए (दर्शनशास्त्र),एमए (हिंदी साहित्य)आदि अनेक परीक्षाओं में मेरिट में तथा छह परीक्षाओं के मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, साथ ही विधि विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 2 बार उत्तीर्ण करने वाले एडवोकेट डॉ. पंकज वाधवानी मध्य प्रदेश में एकमात्र हैं। इसके अतिरिक्त दो वाधवानी ने 100 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स भी किए हैं!





