मीडियावाला.इन।
*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*
गणतंत्र दिवस पर सेंधवा एसडीएम कार्यालय में ध्वजारोहण के दौरान आईएएस अधिकारी सेंधवा एसडीएम और तहसीलदार द्वारा हर्ष फायर किए जाने के मामले ने पकड़ा तूल, सेंधवा विधायक ग्यारसी लाल रावत ने शहर थाने पर आवेदन देकर दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ करी कार्रवाई की मांग
बड़वानी- यूं तो पूरे जिले में कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया लेकिन सेंधवा एसडीएम कार्यालय में ध्वजारोहण के दौरान सेंधवा एसडीएम आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार और सेंधवा तहसीलदार एस आर यादव द्वारा बारी बारी से हर्ष फायर किए गए जिसके बाद यह घटना शहर में जन चर्चा का विषय बन गई वहीं इस मामले को लेकर आज सेंधवा से कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत और कांग्रेस के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र मोतियानी द्वारा सेंधवा शहर थाने पर आवेदन देखकर दोनों अधिकारियों के फायर किये जाने वाले कृत्य को कानून और नियमों के विरुद्ध बताते हुए, इसे अपराध बताते हुए इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की जाकर कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर सेंधवा शहर थाना प्रभारी तुर सिंह डावर का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा SDM और तहसीलदार के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हवाई फायर के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जाएगी, जो भी तथ्य आएंगे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर जांच की जाएगी।
देखिए वीडियो:
*हर्ष फायरिंग करते अधिकारी*.
*ग्यारसी लाल रावत (विधायक सेंधवा)*.
*तूर सिंह डावर (थाना प्रभारी सेंधवा)*.