Mega Block : नीमच और वाराणसी खंड में मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी
Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच खंड में ट्रैक मेंटेनेंस के लिए 19 नवंबर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक होना प्रस्तावित है। इस मेगा ब्लॉक के कारण प्रत्येक रविवार को रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम ट्रेन, यमुना ब्रिज से 19 एवं 26 नवंबर तथा 03, 10, 17, 24 तथा 31 दिसंबर को चलने वाली चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़-रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी ट्रेन, रतलाम से 20 एवं 27 नवंबर तथा 4, 11, 18 एवं 25 दिसंबर को चलने वाली चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिटी के लिए चलेगी तथा रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी।
वाराणसी स्टेशन पर ब्लॉक
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन वाराणसी स्टेशन पर ब्लॉक के कारण, परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 19305 डॉ अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर से 17 एवं 24 नवम्बर तथा 1 एवं 8 दिसंबर को चलने वाली वाया औड़िहार-जौनपुर- जफराबाद-सुल्तानपुर चलेगी। गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, कामाख्या से 20 एवं 27 नवम्बर तथा 4 एवं 11 दिसंबर को चलने वाली वाया सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंडिहार चलेगी।