Meghnagar Forest Area गौहत्या प्रकरण: प्रशासन पुलिस और वन विभाग का संयुक्त सर्च ऑपरेशन

134

Meghnagar Forest Area गौहत्या प्रकरण: प्रशासन पुलिस और वन विभाग का संयुक्त सर्च ऑपरेशन

Jhabua: जनजातीय बहुल झाबुआ जिले के सजेली नान्या साथ (मेघनगर) के वन क्षेत्रों में हाल ही में सामने आए गंभीर गौहत्या प्रकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच तेज कर दी है। मामले की संवेदनशीलता और सामाजिक प्रभाव को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार सर्चिंग और जांच कार्य किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रकरण की हर कड़ी को स्पष्ट किया जा सके।

▪️वन क्षेत्र में मिले थे निर्मम गो हत्या के साक्ष्य

▫️बीते दिनों सजेली नान्यासाथ के जंगल क्षेत्र में गायों की क्रूर हत्या का मामला सामने आया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव की स्थिति बन गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रारंभिक कार्रवाई की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापक जांच के निर्देश जारी किए।

▪️कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण

▫️शुक्रवार को कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा स्वयं संबंधित वन क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जांच में कोई भी तथ्य या साक्ष्य छूटने न पाए और दोषियों तक हर हाल में पहुंचा जाए।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 19.32.31

▪️सेक्टरों में बांटकर सघन सर्चिंग

▫️निर्देशों के पालन में शनिवार को संयुक्त दल द्वारा पूरे वन क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया। पारंपरिक तलाशी के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। ड्रोन कैमरों की सहायता से दुर्गम इलाकों की एडवांस सर्चिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अवशेष या प्रमाण को चिन्हित किया जा सके।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 19.32.32

▪️निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा

▫️प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

▪️जांच पूरी होने तक अभियान रहेगा जारी

▫️अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जब तक प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक संयुक्त सर्चिंग और निगरानी अभियान जारी रहेगा। प्रशासन का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि कानून के प्रति विश्वास और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना भी है।