Mehbooba VS Anil Vij : महबूबा के बयान पर विज भड़के
Chandigadh : T20 World Cup में पाकिस्तान की टीम की जीत पर कश्मीरी नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज भड़क गए। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती का DNA ही खराब है।
T20 WC में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले देश के कुछ नागरिकों की खबरों की निंदा करते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को दावा किया कि पाकिस्तान की जीत में पटाखे फोड़ने वालों का DNA भारतीय नहीं हो सकता। विज ने चेतावनी दी कि लोगों को ऐसे देशद्रोहियों से सावधान रहने की जरूरत है जो हमारे ही देश में छिपे हुए हैं।
अनिल विज ने twitter पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का DNA भारतीय नहीं हो सकता। अपने ही घर में छिपे देशद्रोहियों से सावधान रहें। महबूबा मुफ्ती का DNA खराब है। उन्हें साबित करना होगा कि वे कितनी भारतीय हैं।
PDF प्रमुख महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ गुस्सा क्यों हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें विराट कोहली से सीखना चाहिए।
Also Read: Flashback : मजदूर आंदोलन का वो दौर और हिंसा का सामना
रविवार को भारत पाकिस्तान T20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद घाटी के कुछ हिस्सों में आतिशबाजी हुई थी। उस आतिशबाजी के समर्थन में महबूबा मुफ्ती खुलकर सामने आईं। उन्होंने कहा कि आखिर उसमें गलत ही क्या है। खेल को खेल की तरह लेना चाहिए। लेकिन, उनके खिलाफ BJP ने कहा कि महबूबा हमेशा से देश के खिलाफ बोलती रही हैं, उन्हें भारत की दिक्कतों में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है। वे सिर्फ निहित स्वार्थ के लिए इस तरह की बातें करती हैं।