
Melodies of Music : संगीत की स्वरलहरियों से गुंजा शहर का गुलाब चक्कर, न्यायाधीश पवैया ने कर्णप्रिय प्रस्तुति देकर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध!
राज्य आनंद संस्थान, आनंद क्लब एवं पतंजलि योगपीठ के बेनर तले कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुतियां!
Ratlam : शहर की पुरातन विरासत गुलाब चक्कर के नए परिवेश में आने के बाद शहर की अवाम एक और स्वास्थ्य लाभ लें रहीं हैं तो दुसरी और संगीत निशा की स्वरलहरियों का लाभ भी उठा रहीं हैं। यहां प्रतिदिन प्रातःकाल 6-30 बजे से 7-30 बजे तक योग प्राणायाम प्रशिक्षण, योग गुरु विशाल कुमार वर्मा तथा नित्येन्द्र आचार्य दे रहे हैं। इसके अलावा रात्रि 7-30 बजे से 10 बजे तक संगीत प्लेटफार्म पर संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के ख्यातनाम कलाकारों की सुरीली आवाज से गुलाब चक्कर गुंजायमान हो रहा है।
यह सब कलेक्टर राजेश बाथम की सक्रियता का नतीजा हैं जहां पर कलाकारों के उत्साहवर्धन स्वरुप उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर भी सम्मानित किया जाकर उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

बता दें कि जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश से सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक तथ अश्विन शुक्ला की सक्रियता से प्रकृतिमय माहौल में ऐतिहासिक धरोहर गुलाब चक्कर में प्रतिदिन आयोजित संगीत निशा के माध्यम से संगीत जगत को एक मंच पर लाने एवं नई प्रतिभाओं संगीत श्रोताओं को सुअवसर देने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
सोमवार 7 जुलाई का दिन मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान, आनंद क्लब एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम के प्रयासों से आनंदम स्वर लहरों से गुंजायमान हुआ।
गुलाब चक्कर में आयोजित संगीत निशा में जिला समन्वयक श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, योगगुरु विशाल कुमार वर्मा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद न्यायाधीश नीरज पवैया, श्रीमती भूमिका पवैया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते जो मकाम’ गीत प्रस्तुति किया जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर न्यायधीश नीरज पवैया को ओषधीय पौधा पत्रकार रमेश सोनी, पर्यावरणविद् खुशाल सिंह पुरोहित, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने भेंटकर अभिनन्दन किया। संगीत निशा में गीतों की प्रस्तुति डॉ योगेन्द्र सिंह चाहर, श्रीमती राधा चाहर, श्रीमती सुदर्शन सिंह, विशाल कुमार वर्मा, श्रीमती विमलेश वर्मा, लेखिका राठौर, डॉ.राजीव गुप्ता, महिपाल सिंह सिसौदिया, श्रीमती ज्योति चौधरी, मनोहर कुमार मीणा, रुपेश राठौड़, विनिता ओझा व जनता के आग्रह पर विशेष प्रस्तुति इंदौर के विजय पाठक द्वारा दी गई। संगीत निशा का संचालन विशाल कुमार वर्मा द्वारा किया गया। जिसका शहर की अधिकतम संगीत संस्थानों व श्रोताओं ने आनंद लिया तथा अंत में समाजसेवी नरेंद्र पंवार व जिला प्रशासन की और से कलाकारों को सम्मानित किया गया!





