Member of Babbar Khalsa : बब्बर खालसा गिरोह के सदस्य को इंदौर लाने वाले की तलाश, विदेशी हैंडलर के संपर्क में!

एक माह से आईएसबीटी में कर रहा था क्रेन चलाने का काम!

325

Member of Babbar Khalsa : बब्बर खालसा गिरोह के सदस्य को इंदौर लाने वाले की तलाश, विदेशी हैंडलर के संपर्क में!

Indore : बब्बर खालसा गिरोह के सदस्य को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बाणगंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे एक माह पहले आईएसबीटी का काम देखने वाले ठेकेदार ने क्रेन ऑपरेटर का काम दिया था। पकड़ा गया सदस्य आईएसबीटी के पास ही रहता था। वह सीधे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। आकाश की लोकेशन बताने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर गई जरूर, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि पकड़ाने वाला कितना बड़ा आतंकवादी है।

ठेकेदार दो दिन से उज्जैन में है, उसे पकड़ने बाणगंगा पुलिस की टीम रवाना हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की टीम आईएसबीटी पहुंची तो वहां उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि यहां निमार्णाधीन स्थल पर आतंकी छिपा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ा। खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यहां से प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आकाशदीप सिर्फ उर्फ बाज को गिरफ्तार किया है।

‘बाज’ पर अमृतसर जिले के गांव चनांके में मौजूद बटाला के क्विला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है, जो अप्रैल में हुआ था। इस हमले के बाद आतंकी ‘बाज’ गुजरात भागा और वहां से इंदौर के हीरा नगर इलाके में आकर रहने लगा। इस हमले के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपने सूत्रों को अलर्ट मोड पर डाल दिया था, जिसके आधार पर उसे गुप्त सूचना मिली और तकनीकी ट्रेसिंग के आधार पर उसे दबोच लिया गया।

इंदौर पुलिस की सिर्फ मदद ली
जोन-3 एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि 22 जुलाई की दोपहर करीब 3.30 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम हीरा नगर थाना क्षेत्र में आई थी। उसने एमआर-10 के पास आईएसबीटी की लोकेशन पूछी। कहा कि एक केस में संदिग्ध की तलाश है। पता बताने के लिए प्रधान आरक्षक उनके साथ गए, लेकिन उनके वर्दी में होने से स्पेशल सेल ने उन्हें दूर खड़ा कर दिया। टीम मौके पर पहुंची और आकाशदीप उर्फ विक्की को पकड़कर दिल्ली ले गई।

प्रधान आरक्षक के पूछने पर बताया कि इससे पूछताछ करनी है। इधर, दिल्ली की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने मीडिया को बताया कि आकाशदीप (22) निवासी अमृतसर (पंजाब) को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह 7 अप्रैल 2025 को बटाला के किला राय सिंह स्टेशन में हुए ग्रेनेड हमले के षड्यंत्र में शामिल था। आकाशदीप बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और विदेशी हैंडलर के सीधे टच में था। आरोपी गुजरात से भागकर कुछ दिन पहले ही इंदौर पहुंचा और पहचान छिपाकर काम कर रहा था।

दिल्ली को लेकर दी थी धमकी
कौशिक ने बताया कि पंजाब के थाने पर हुए अटैक के बाद बीकेआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदार ली थी। धमकी देते हुए पोस्ट में दिल्ली का नाम लिखा था। इससे दिल्ली की स्पेशल सेल की नजर बीकेआई की गतिविधियों पर थी। इसमें आकाशदीप के नाम का खुलासा हुआ। हाल ही में आकाशदीप के इंदौर में होने की जानकारी मिली थी। सारी कार्रवाई गोपनीय रखी गई, क्योंकि वह बार-बार लोकेशन बदल रहा था। इससे पहले वह सूरत सहित गुजरात में अन्य जगह भी रहा।

आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल पता लगा रही है कि बीकेआई के सदस्य देश के किन-किन हिस्सों में फैले हैं, उनकी गतिविधियां क्या है! पोस्ट में शामिल हैप्पी पासिया, गोपी नवासरिया, मनु की भी जानकारी निकाली जा रही है, ताकि प्रो-खालिस्तानी या टेररिस्ट गतिविधियों को ध्वस्त किया जा सके।

विदेश में बैठे हैंडलर के जरिए सम्पर्क
पुलिस को यह भी पता चला कि उसका सम्पर्क विदेश में बैठे बीकेआई के एक हैंडलर से सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। हैंडलर ने ही उसे आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाते हुए निर्देशित किया था। पुलिस का कहना है कि बाज के पकड़ाने के बाद बड़े आतंकी मॉड्यूल से भी पर्दा उठ सकता है। इसे पकड़ने दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश राणा और कुमार भड़ाना की टीम भेजी थी, जो पिछले कई दिनों से बाज को ट्रेस कर रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त बाणगंगा रुबीना मिजवानी ने बताया कि सदस्य को जिस ठेकेदार ने काम पर रखा था, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को कमरा दिलाने वाले से भी पूछताछ करेंगे।