मंत्री काश्यप से रीजनल पार्क को लेकर हार्टफूलनेस संस्था के सदस्यों ने की भेंट!

474

मंत्री काश्यप से रीजनल पार्क को लेकर हार्टफूलनेस संस्था के सदस्यों ने की भेंट!

Ratlam : शहर में गंगा सागर कॉलोनी क्षेत्र में बनने वाले रीजनल पार्क के संबंध में हार्टफूलनेस संस्था से जुडे़ सदस्यों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात की।

संस्था सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में बनने वाले रीजनल पार्क के निर्माण के संबंध मंत्री काश्यप से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मंत्री काश्यप ने रीजनल पार्क की तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी। संस्था सदस्यों ने भी शहरी क्षेत्र में रीजनल पार्क के विकसित होने को पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी बताया हैं। चर्चा के दौरान हार्टफूलनेस संस्था के आर्किटेक्ट अशोक भार्गव, जोन प्रभारी संजय खंडेलवाल, जिला प्रभारी निलेश शुक्ला एवं शिवगढ़ प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुनील सोनी उपस्थित रहें।