
Membership Drive Launched : आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ!
Ratlam : प्रदेश के पत्रकारों के हितों की लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था आंचलिक पत्रकार संघ भोपाल (रजिस्टर्ड मप्र शासन) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक के नेतृत्व में प्रदेशभर में सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका हैं। अभियान के अंतर्गत पुराने सदस्यों के परिचय-पत्र का नवीकरण एवं नए सदस्यों को संघ में शामिल करने का क्रम निरंतर जारी हैं।
प्रदेश महासचिव अभय सुराणा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को अनुरोध किया जाता हैं कि वह इस अभियान को गति प्रदान कर नवंबर माह में अपने सदस्यों के परिचय-पत्र का नवीनीकरण करवाने में सहयोग करें तथा किसी कारणवश वह पत्रकार साथी जो हमारे संघ से नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र गिरी, रतलाम जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, महामंत्री रमेश सोनी अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान को लेकर सक्रियता से जुड़े हुए हैं। सुराणा ने बताया कि आंचलिक पत्रकार संघ प्रदेश का एकमात्र व्यापक स्तर का संगठन हैं जो प्रदेश, जिला और ग्रामीण पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहता हैं। संघ शीघ्र ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु कटिबद्ध हैं!





