Memorandum Against Tehsildar: तहसीलदार के खिलाफ दिया महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

●EWS के प्रमाण पत्र बनाने में छात्रों को किया जा रहा परेशान

351

Memorandum Against Tehsildar: तहसीलदार के खिलाफ दिया महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

छतरपुर: छतरपुर तहसीलदार के द्वारा इन दिनों भारी मनमानी की जा रही है जिसके चलते ना ही तो तहसील के अधिवक्ता खुश हैं और ना ही छतरपुर शहर की जनता.
छतरपुर तहसीलदार के द्वारा छात्रों को भी नहीं बख्शा गया. उन्हें भी लगातार परेशान किया जा रहा है।
उसी को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया गया।

ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि छतरपुर तहसीलदार के द्वारा छात्रों को परेशान नहीं किया जाये छात्रों के ई डब्ल्यू एस के प्रमाण पत्र बनाये जाए भारत सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अनारक्षित श्रेणी के उन लोगों के लिए कि है जिनकी वार्षिक परिवारिक आय 800000 से कम है वह इस श्रेणी में आते है भले ही वह एस सी/ एसटी/ ओबीसी/जाति श्रेणियों से संबंधित न हो, जहाँ छतरपुर तहसील में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए प्रथक से नियमावली चल रही है। जिससे छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट बनवाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पात्र दस्तावेज होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट नहीं बनाई जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 2.02.59 PM

भारत सरकार के द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को बनाए गए इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मांग की गई है कि बिना देर किए हुए छतरपुर तहसीलदार के द्वारा सर्टिफिकेट बनाए जाएं जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।

ज्ञापन में मुख्य रूप जिला कांग्रेस कमेटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान, अभिलेख खरे, संजय चौरसिया, सुरेंद्र मिश्रा, विशाल शर्मा, लोकेंद्र भट्ट, रवि अहिरवार, बंटे खान, पप्पू महाराज सहित भारी कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।