Memorandum of SDOP Against TI : वरिष्ठ पत्रकार सिंघल के साथ TI के अभद्र व्यवहार पर जिला पत्रकार संघ ने SDOP को सौंपा ज्ञापन!

373

Memorandum of SDOP Against TI : वरिष्ठ पत्रकार सिंघल के साथ TI के अभद्र व्यवहार पर जिला पत्रकार संघ ने SDOP को सौंपा ज्ञापन!

छोटू शास्त्री ने कहा ‘पत्रकारों की सुरक्षा व अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी!’

Dhar / Dhamnod : धामनोद के वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंघल को टीआई संतोष दूधी ने प्रकरण दर्ज करने व एनएसए की कार्यवाही कर मकान तोड़ने की धमकी दी। ‘धामनोद समाचार पत्र’ के प्रधान संपादक विजय सिंघल ने आवेदन देकर जिला पत्रकार संघ धार के जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री को घटना से अवगत कराया। इस घटना को लेकर पूरे धार जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री के नेतृत्व में एसडीओपी मोनिका सिंह को धामनोद में ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि धामनोद के वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंघल के साथ धामनोद टीआई संतोष दूधी ने मोबाइल फोन पर धमकी दी, जिसकी ऑडियो क्लिप भी ज्ञापन के साथ दी गई।

यह घटना धामनोद थाना क्षेत्र के नए गणेश घाट पर मंगलवार की रात लगभग 8ः45 बजे घटी। यहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कई वाहनों पर एक साथ पत्थर बरसाए थे। ऐसे में यातायात ठप हो गया और भय का माहौल बन गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना तत्काल धामनोद समाचार पत्र के प्रधान संपादक विजय सिंघल ने काकड़दा चौकी, महेश्वर थाना प्रभारी और धामनोद थाना प्रभारी को दी। क्योंकि, यह घाट धार और खरगोन जिलों को जोड़ता है और यहां कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।

WhatsApp Image 2025 06 05 at 19.12.01

सूचना देने के बावजूद धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी ने न तो इसे गंभीरता से लिया और न समय पर पहुंचे, न कोई उचित पुलिस बल भेजा। जब मीडिया ने घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो धार एसपी मनोज कुमार सिंह तक पहुंचाईं तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी और अधिकारी हरकत में आए। पत्रकार ने पुलिस को सूचना देकर बड़ी अनहोनी घटना को रोका और पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया। उसी पत्रकार विजय सिंघल को धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी ने खुलेआम फोन पर धमकाया।

थाना प्रभारी से घटना के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंघल की हुई बातचीत की तीन ऑडियो रिकार्डिंग, सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह वायरल हुई। इस पूरे मामले को लेकर, जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री के नेतृत्व में धार जिले से आए सभी पत्रकारों ने धामनोद एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी संतोष दूधी पर उचित कार्रवाई को लेकर, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नाम का ज्ञापन एसडीओपी मोनिका सिंह को सौंपा। वहीं पत्रकार विजय सिंघल ने बताया कि अगर ज्ञापन पर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो पूरे जिले के पत्रकार जिला पत्रकार संघ के साथ बैठकर, धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय धार जिले के कई पत्रकार साथी मौजूद थे।