Memorandum To DM: अवैध बूचड़खाने, कत्लखानों को प्रतिबंधित करने की मांग, कमिश्नर , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

609

Memorandum To DM: अवैध बूचड़खाने, कत्लखानों को प्रतिबंधित करने की मांग, कमिश्नर , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

 

Varanasi : पंचकोसी सीमा क्षेत्र में तेज गति से बढ़ रहें अधार्मिक कुकृत्यों एवं राक्षसी प्रवृत्तियों की और बढ़ रहीं धार्मिक नगरी काशी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर वाराणसी के जिला कचहरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांग पत्र (ज्ञापन) जिलाधिकारी वाराणसी को सौंपा। यह ज्ञापन मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को भी दिया गया।

 

मांग पत्र में सरकार से यह मांग की गई हैं कि वृंदावन, हरिद्वार, ऋषिकेश, उज्जैन, मथुरा आदि की तरह काशी को भी अतिशीघ्र धार्मिक नगरी घोषित किया जाए तथा श्री आदि विश्वेश्वर महादेव का अविमुक्त क्षेत्र पंचक्रोशी सीमा के अंदर से सभी मांस, मछली, अंडा की दुकानों एवं समस्त वैध अवैध बूचड़खाने कत्लखानों को पूर्ण रूप से तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।

IMG 20240101 WA0085

इस संबंध में बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वाराणसी में शासन-प्रशासन सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध वर्ग, महत्वपूर्ण संस्थान/प्रतिष्ठान, सभी धर्माचार्य एवं समस्त महत्वपूर्ण महानुभावों को भी निजी तौर पर ज्ञापन दिया जाएगा और इस कार्य में सभी प्रकार के सहयोग के लिए उनसे निवेदन भी किया जाएगा

ज्ञापन वाचन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव चंद्र त्रिपाठी ने किया, ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से आर के अग्रवाल, विष्णु माया गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अजय शास्त्री, आर पी सिंह, शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता, महेश पांडे, पवन पाठक, गौरव मिश्रा, विकास शाह, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, दीपक सिंह, डॉ राम प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।