महू में पारा 4 डिग्री,बर्फ की चादर वाहनों पर बर्फ की चादर दिखाई दी!

990

महू में पारा 4 डिग्री,बर्फ की चादर वाहनों पर बर्फ की चादर दिखाई दी!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

महू: इंदौर जिले में महू छावनी में आज सुबह पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया। माल रोड के मैदानी इलाकों में बर्फ की चादर वाहनों, आदि पर दिखाई दी है।

इन्फेंट्री संग्रहालय के सामने के बंगले के रहवासी कैलाश शर्मा ने अपनी कार पर जमीं बर्फ बताई है तो महू तहसील के हांसलपुर निवासी नरेंद्र सोलंकी ने खेत का चित्र भेजा है जिस पर ओस की बूंदे बर्फ के माफिक जमी है।

IMG 20250108 WA0022

उल्लेखनीय है कि दस साल पूर्व महू के हरसोला क्षेत्र में बर्फ के डल्ले तक बिखरे मिले थे जो मावठे के कारण बन गए थे। उल्लेखनीय है कि जब भी ठंड या मावठे की स्थिति बनती है तब तब इंदौर की अपेक्षाकृत महू और भी ठंडा हो जाता है।