मस्जिदों से प्रसारित होंगे स्वच्छता जागरूकता के संदेश!

महापौर प्रहलाद पटेल ने मुस्लिम समाज प्रमुखों से की बैठक!

315

मस्जिदों से प्रसारित होंगे स्वच्छता जागरूकता के संदेश!

 

Ratlam : शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कदम उठाये जा रहें हैं जिसके तहत उन्होने मुस्लिम समाज बुद्धिजीवी वर्ग, मस्जिद इमाम और समाजसेवी वर्ग की स्वच्छता जागरूकता बैठक शहर के नाहरपुरा स्थित गांधी उर्दू मेमोरियल स्कूल में ली।

IMG 20250106 WA0015

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम को स्वच्छ बनाने में सबकी भागीदारी आवश्यक हैं इस हेतु आप समाजजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें साथ ही मस्जिदों से स्वच्छता जागरूकता संदेशों को प्रसारित कर रतलाम को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

IMG 20250106 WA0014

शहर काजी अहमद अली की उपस्थिति में आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल को विश्वास दिलाया कि शहर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने के इस महत्वपूर्ण कार्य में हम आपके साथ हैं साथ ही मस्जिदों से स्वच्छता जागरूकता संदेश प्रसारित किया जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बबलू पटेल, पार्षद शबाना खान, नासिर कुरेशी, सलीम बागवान, वसीम अली, पूर्व पार्षद सलीम मेव, सलीम कुरैशी, इसरार रहमानी, शेरू पठान, रईस कुरेशी, वाजिद खान, तनवीर कुरेशी, आसिफ अंसारी, साजिद अंसारी, जाकिर शाह, अख्तर शाह, जाकिर हुसैन, इमरान रहमानी, सलामत शाह, सरफराज शाह, सरफराज खान, अनीस शैरानी, रशीद खान एवं अंजुमन कमेटी, गांधी स्कूल कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा सहित विभिन्न मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं मस्जिदों के सदर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर इमरान हुसैन ने तथा आभार मुबारिक शैरानी ने माना।