Metro Coaches on Track : पूजा के बाद मेट्रो के कोच इंदौर में पटरी पर उतरे!

60-60 टन के कोच 800 किमी दूर से कल रात पहुंचे!

975

Metro Coaches on Track : पूजा के बाद मेट्रो के कोच इंदौर में पटरी पर उतरे!

Indore : शहर में ‘मेट्रो’ का सपना साकार होने की दिशा में आज सुबह एक और उपलब्धि मिली। मेट्रो के कोच आज इंदौर की जमीन पर उतर गए। मेट्रो का ट्रायल रन 14 सितंबर में होना प्रस्तावित है। मेट्रो के तीन कोच बीती रात इंदौर पहुंचे और आज उन्हें विशाल ट्राले से पटरी पर उतार दिया गया।

WhatsApp Image 2023 08 31 at 11.13.05

मेट्रो कोच का इंतजार अब खत्म हुआ। मेट्रो के तीन कोच बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। सात दिन पहले ये कोच गुजरात के सांवली से निकले थे। बुधवार को कोच ने अपना सफर पूरी कर ली। इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया। ये कोच 60-60 टन वजन के है। करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय करके कोच इंदौर पहुंचे हैं। सुबह 9 बजे इसे क्रेन की सहायता से ट्राले से उतारा गया। इन्हें पूजा करके पटरी पर उतारा गया।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी। इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा। यार्ड में 25 ट्रेन रखने की क्षमता है। कोचों को पटरी पर पहुंचाने के लिए फोर पाइंट जैक क्रेन मेट्रो डिपो में लाई गई। इनकी अनलोडिंग में समय लगा। कोच को पहले मेट्रो डिपो में बने स्टेब्लिंग यार्ड में ले जाकर टेस्टिंग ट्रैक पर चेक किया गया फिर कोच मेट्रो के वायडक्ट पर पहुंचे और उन्हें पटरी पर उतार लिया।

देखिए वीडियो-

 

14 सितंबर को ट्रायल रन संभावित

14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन संभावित है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन करना है। इस हिस्से में 5 स्टेशन आएंगे। हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं। अभी सिर्फ 2 स्टेशन पर 3 एस्केलेटर लगे हैं। एक स्टेशन पर एस्केलेटर का काम जारी है। गांधी नगर में बने डिपो में यार्ड का काम भी अभी अधूरा है। इसी जगह मेट्रो के कोच रखकर यहीं से मेट्रो ट्रेन को रैंप तक लाने की प्रक्रिया होगी।

पांच स्टेशन पर स्थिति

मेट्रो का पहला स्टेशन गांधी नगर होगा जहां 1 एस्केलेटर तैयार है जिस एस्केलेटर पर शेड लगना अभी बाकी है। दूसरा स्टेशन एससी (सुपर कॉरिडोर) है, जहां 6 सिविल वर्क जारी है। तीसरा स्टेशन एससी (सुपर कॉरिडोर) पर एस्केलेटर का काम फिलहाल चल रहा है। चौथा स्टेशन एससी (सुपर कॉरिडोर) है, जहां 4 सिविल वर्क जारी है। पांचवां स्टेशन एससी (सुपर कॉरिडोर) है जहां दूसरे एस्केलेटर का काम चल रहा है।