Metro Rail in Indore : इंदौर में मेट्रो रेल के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने PM के आने की संभावना!

340

Metro Rail in Indore : इंदौर में मेट्रो रेल के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने PM के आने की संभावना!

यात्रियों के लिए मेट्रो चलाने की मेट्रो प्रबंधन की पूरी तैयारी, स्टेशन स्टाफ और टिकट काउंटर बन गए!

Indore : इंदौर में मेट्रो रेल की सेवाएं शुरू करने की तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है। लेकिन, इसकी शुरुआत का दिन प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलने पर तय होगा। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इस रन के शुरू होने के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद रहे।

कोशिश यह भी है कि वे मेट्रो से कुछ दूरी की यात्रा भी करें। बताया जा रहा कि मेट्रो अफसर ने इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, जिसमे कॉमर्शियल रन शुरू करने की बात कही गई। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेगी और समय तय होने पर आम जनता के लिए मेट्रो की सीमित सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों के लिए मेट्रो चलाने की मेट्रो प्रबंधन की पूरी तैयारी है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ, टिकट काउंटर सहित अन्य इंतजाम भी हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार चाहेगी तो जल्द ही मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू किया जा सकेगा।

WhatsApp Image 2025 04 16 at 18.47.44

सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किमी हिस्से में मेट्रो दौड़ेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 कुल पांच स्टेशन आएंगे। इनमें इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं। ट्रेन को न्यूनतम व अधिकतम गति से चलाकर देखा जा चुका है।

इंदौर में यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट कुल 5.9 किमी का है। इसमें 5 स्टेशन रहेंगे। कॉमर्शियल रन के दौरान हर स्टेशन पर मेट्रो सिर्फ 2 से 5 मिनट के अंदर पहुंचेगी। अभी पांच स्टेशन मेट्रो डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 के आगे तक टेस्टिंग हो रही है, जो दिन और रात दोनों समय की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉमर्शियल रन के दौरान जब इस रूट पर मेट्रो चलेगी तो वह हर 2 से 5 मिनट में एक स्टेशन पर पहुंच जाएगी।