Metro Rail Project: मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा बाग और PGBT के पास जमीन को लेकर उलझन

185

Metro Rail Project: मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा बाग और PGBT के पास जमीन को लेकर उलझन

भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो के रूट दूसरे चरण के लिये बड़ा बाग और पीजीबीटी कालेज के पास की जमीन के अधिग्रहण का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है। जबकि दूसरी तरफ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह के पास के दुकानदारों ने वहां से हटने के लिये अपना सहमति पत्र दे दिया है। उसके बाद अब पुट्ठा मिले के पास दुकानो को हटाने के लिये काम चल रहा है।

गौर तलब है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही उलझनों को दूर करने के लिये काम तेज कर दिया है।

कई जगह आ रही हैं दिक्कतें

मेट्रो के रूट को लेकर हुए सर्वे के दौरान कुल 85 चुनौतियां सामने आई थीं। जिन पर मेट्रो और जिला प्रशासन की सहमति नहीं बन पाई थी। कहीं से अतिक्रमण हटाया जाना था तो कहीं जमीन अधिग्रहण किया जाना था। कुछ सरकारी जमीनें हैं, जिनके आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा जाना है। इधर, बैरागढ़ सर्किल के अंतर्गत आने वाले मेट्रो के रूट के लिए सरकारी जमीन में बागात जेरे एहतराम, सिंधी हाउसिंग को-आॅपरेटिव सोसायटी व टेलीग्राम आॅफिस की सरकारी जमीन आ रही है। इसी तरह निशातपुरा स्थित पीजीबीटी कॉलेज व कृषि उपज मंडी की जमीन आवंटित की जाएगी। इस तरह कुल 362 हेक्टेयर जमीन आवंटन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

एम्स से करोंद तक के रूट 16.5 किमी में ये रुकावटें

– भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास खाली प्लॉट का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पर स्टेशन व पार्किंग बनेगी।

– पुठ्ठा मिल की जमीन वापस ली जा रही है, यहां पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।

– सिंधी कॉलोनी में पीएनटी (पोस्ट एंड टेलीग्राफ) की 10 हजार वर्गफीट जगह पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए रोड से 12 मीटर की दूरी पर स्थित कुछ दुकानें व मार्केट हटाया जाना है।