Metro Rail Trial Run Postponed : मेट्रो रेल का कल होने वाला ट्रायल रन टला!

अब ये ट्रायल महीने के अंत में ही, बीच में CM के लगातार कार्यक्रम!

960

Metro Rail Trial Run Postponed : मेट्रो रेल का कल होने वाला ट्रायल रन टला!

Indore : मेट्रो रेल का प्रस्तावित ट्रायल रन अब कल 14 सितंबर को होने के कोई आसार नहीं है। इसका कारण मुख्यमंत्री की व्यस्तता माना जा रहा है। दिल्ली में भी लगातार चुनावी बैठकों की वजह से उनका आना-जाना जारी है। लेकिन, मेट्रो सेफ्टी के दो बार ट्रायल के साथ सभी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई है। अब ये ट्रायल रन 25 सितंबर के बाद ही होने की संभावना बन रही है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 सितम्बर को मेट्रो का ट्रायल रन होना था। लेकिन, शुरू से ही इसकी संभावना काफी कम आंकी जा रही थी। क्योंकि, मुख्यमंत्री की व्यस्तता और कई राजनीतिक आयोजन लगातार हैं। त्यौहार के साथ लगातार बारिश भी हो रही हैं। फिर भी तैयारियां इसी अनुमान से की जा रही थी कि 14 सितम्बर तक पूरी सेफ्टी ट्रायल रन किया जाना है।

ऐसे स्थिति अब ट्रायल रन 25 के बाद या फिर महीने के अंत में हो सकता है। मप्र रेल कॉर्पोरेशन लि.की एएमडी हर्षिका सिंह ने बताया कि 14 सितम्बर को ट्रायल रन की सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री की राजनीतिक आयोजनों में व्यस्तता है इसलिए संभव है कि 25 सितम्बर के बाद हो। लेकिन, इस माह हर हाल में ट्रायल रन हो जाएगा।

कई टीमें ट्रायल रन से पहले सारे काम पूरा करने में लगी है। सबका टारगेट हर हाल में 14 सितम्बर को प्रस्तावित ट्रायल रन तक काम पूरे करना है। लेकिन, 14 सितंबर को ट्रायल रन के आसार नहीं थे, फिर भी लक्ष्य यही रखा गया। प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में संबोधन है।

दूसरी ओर इंदौर में फिर इसके दो दिन बाद 27-28 सितम्बर को इंडिया स्मार्ट सिटीज़ अवार्ड प्रतियोगिता है, इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शिरकत करेगी। इस कड़ी में अगले हफ्ते गणेश चतुर्थी, फिर अनंत चतुर्दशी तथा 24 सितम्बर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का वन-डे मैच हैं। सबको देखते हुए ट्रायल रन महीने के अंत में ही संभावित है।