Metro Reached Station : मेट्रो रेल पहली बार 6 किमी पटरी पर दौड़ी, 25 मिनट में यह दूरी तय की!
Indore : मेट्रो ट्रेन ने बुधवार को पहली 5.9 किमी तय की दूरी 12 मिनट में तय की। इस बार मेट्रो को ट्रायल रन तक चलाकर देखा गया। 8 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए करीब 1200 मीटर की दूरी को तय कर मेट्रो कोच छह मिनट में गांधी नगर स्टेशन तक पहुंचे। मेट्रो कोच को पहली बार रैम्प व वायडक्ट पर पहुंचाकर उनका डायनमिक टेस्ट किया गया। गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर इन मेट्रो कोच चलाया।
मेट्रो कोच बुधवार को पहली बार गांधी नगर डिपो से वायडक्ट चले और मेट्रो प्लेटफार्म पर पहुंचे। मेट्रो के कोच बुधवार दोपहर 2 बजे डिपो से रवाना हुए और रैम्प व वायडक्ट पर पहुंचे। इससे कोच की फिटनेस व ट्रेक की फिटनेस परीक्षण हुआ।
इसके लिए मंगलवार को ही ट्रायल रन के रुट पर मेट्रो की जिस थर्ड रेल की पटरी से विद्युत मिलनी थी, उसे चार्ज कर दिया गया था। मेट्रो डिपो के स्टेब्लिंग यार्ड में जहां कोच की टेस्टिंग होती है, वहां पर ओवर हेड थर्ड रेल है। इसमें मौजूद 750 डीसी वोल्ट को तारों से जुड़े स्ट्रीचर के माध्यम से कोच को करंट देकर यार्ड के बाहर कोच को विद्युत प्रवाह करने वाली थर्ड रेल तक ले जाया जाता है। यार्ड से बाहर थर्ड रेल की पटरी से जुड़कर ही कोच वायडक्ट व प्लेटफार्म पर निर्बाध तरीके से पहुंचते है।
मेट्रो कोच गांधी नगर स्टेशन से 5.9 किलोमीटर की दूर बने सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 पर 10 से 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए 20 से 25 मिनट में पहुंचे। इस दौरान ट्रायल रन के सभी पांचो स्टेशन पर भी रुकी।
मेट्रो के इंजीनियर व स्टेशन का निर्माण कर रहे मजदूरों ने मेट्रो को पटरी पर दौड़ते देखकर तालियां बजाकर स्वागत किया। मजदूर मेट्रो को देखकर इस बात से खुश थे कि उनकी मेहनत से बने स्टेशन पर बुधवार को मेट्रो पहुंची। गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रायल रन के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो कोच चलाया गया। हर प्लेटफार्म पर काेच के पहुंचने पर उसके गेट की मार्किंग व प्लेटफार्म से दूरी का आंकलन भी किया गया। ये ट्रायल रन पहले से तय था क्योंकि 14 सितंबर को ट्रायल होना था जो फिलहाल टल गया है।