Metro Station : एयरपोर्ट से 200 मीटर दूर बनेगा मेट्रो स्टेशन, लंबित मामला सुलझा! 

बैठक में एयरपोर्ट और मेट्रो प्रशासन के बीच सहमति बनी! 

299

Metro Station : एयरपोर्ट से 200 मीटर दूर बनेगा मेट्रो स्टेशन, लंबित मामला सुलझा! 

Indore : देवी अहिल्या एयरपोर्ट के पास सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन बनेगा। इंदौर मेट्रो एवं एयरपोर्ट के बीच ये प्रकरण काफी दिनों से लंबित था। अब एयरपोर्ट पर मेट्रो स्टेशन का काम शुरू होने का रास्ता खुल गया। सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट का दौरा कर एयरपोर्ट और मेट्रो के बीच सहमति बनवाई। एयरपोर्ट के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन की जगह भी तय हो गई।

एयरपोर्ट पर विभिन्न अधिकारियों के बीच बारे में बैठक हुई और इस मामले को सुलझाया गया। एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित स्टेशन की जगह देखी गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एयरपोर्ट इंदौर मेट्रो एवं प्रशासन के बीच मेट्रो स्टेशन को लेकर कुछ दिक्कत थी। सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस मामले को सुलझा लिया गया। अब जल्द ही एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन का काम शुरू होगा।

एयरपोर्ट के आगमन व प्रस्थान के बीच से मेट्रो स्टेशन के लिए रास्ता होगा और सिर्फ 200 मीटर चलकर मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर ट्रैवलर भी लगाए जाएंगे जिससे लगेज के साथ यात्रियों को एयरपोर्ट आने एवं एयरपोर्ट से जाने में आसानी होगी। बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर रविन्द्र, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके शर्मा, इंदौर मेट्रो के महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी एवं जनरल कंसलटेंट के आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर उपस्थित थे।