Metro’s Safety Trial Run : रिमझिम बारिश में ‘मेट्रो’ का सेफ्टी ट्रायल रन हुआ!

एमडी ने तैयारियों का जायजा लिया, मेट्रो को बेक किया और हॉर्न चेक किया गया!  

695

Metro’s Safety Trial Run : रिमझिम बारिश में ‘मेट्रो’ का सेफ्टी ट्रायल रन हुआ!

Indore : मेट्रो रेल के 14 सितंबर को संभावित ट्रायल रन की तैयारियां अंतिम दौर में है। शनिवार शाम रेल का सेफ्टी ट्रायल रन मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (MPMRCL) के एमडी मनीष सिंह की मौजदूगी में हुआ। गांधी नगर डिपो के इंस्पेक्शन बे-लाइन (IBL) से मेट्रो रेल थोड़ा आगे बढ़ी। मेट्रो की गति काफी धीमी रखी गई। ट्रायल के दौरान ट्रेन का हॉर्न भी चेक किया। एमडी मनीष सिंह गांधी नगर डिपो पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

14 सितम्बर को मेट्रो का ट्रायल रन होना संभावित है। लेकिन, अभी इसकी संभावना काफी कम है। क्योंकि, मुख्यमंत्री की व्यस्तता और कई राजनीतिक आयोजन हैं। त्यौहार के साथ लगातार बारिश भी हो रही हैं। फिर भी तैयारियां इसी अनुमान से की जा रही है कि 14 सितम्बर तक पूरी सेफ्टी ट्रायल रन पूरा किया जाए। इसके बाद ट्रेन को स्टेशन नं. 3 पर खड़ा कर दिया जाएगा। ट्रायल रन की शुरुआत यहीं से होगी।

एमडी मनीष सिंह के सामने मेट्रो का ट्रायल लिया गया। रिवर्स का भी सेफ्टी ट्रायल हुआ और इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल व सॉफ्टवेयर संबंधी कई कई बिंदुओं को जांचा गया। 5.8 किमी ट्रायल रन के कुछ हिस्सों का जायजा लिया गया कि किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं होगी। एमडी ने डिपो, एस्केलेटर, ट्रैक आदि को भी देखा। कोशिश की जा रही है कि दो-तीन में सेफ्टी ट्रायल रन पूरा कर जाए, इसके बाद ट्रायल रन व आयोजन की तैयारियां की जाएंगी।