MGM मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में अनाधिकृत रहने वाले 18 छात्रों से कमरे कराये खाली,संभागायुक्त के निर्देश पर कार्यवाही

462

MGM मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में अनाधिकृत रहने वाले 18 छात्रों से कमरे कराये खाली,संभागायुक्त के निर्देश पर कार्यवाही

इंदौर: संभागायुक्त श्री मालसिंह के निर्देश पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बॉयस छात्रावास में रह रहे पोस्ट इन्टर्न छात्रों से कमरे खाली कराये गये। संभागायुक्त को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्ट इन्टर्न छात्र जिनके कोर्स पूर्ण हो गये हैं फिर भी वे कमरे खाली नहीं कर रहे हैं, जिससे छात्रावास में नये पीजी छात्रों को कमरे नहीं मिल रह रहे हैं और उन्हें बाहर किराये से कमरे लेकर रहना पड़ रहा है।

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए कि उक्त शिकायत के संबंध में तत्काल जाँच कर कमरे खाली कराने की कार्यवाही करें। संभागायुक्त के निर्देश पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने छात्रावास में अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों से कमरे खाली कराये गये। उन्होंने बताया कि छात्रावास में 18 कमरे खाली कराये गये हैं और इन कमरों से सामग्री जब्त कर ली गई है। ये कमरे नये पीजी छात्रों को प्राप्त आवेदन के अनुसार आवंटित किये जाएंगे।