MIC Decisions : शहर की सभी इंट्री पर भव्य गेट बनेंगे, शुरुआत धार और उज्जैन रोड से!
Indore : मेयर इन काउंसिल की बैठक में 200 करोड़ रु. के विकास कार्यों को मंजूरी। बैठक में शहर के एंट्री स्थलों पर भव्य गेट बनाने का फैसला किया गया। निगम कर्मचारियों के रिटायर या मृत्यु होने पर उन्हें 3 लाख रु. की ग्रेच्युटी दी जाएगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। इसमें शहर के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ने वाले मार्गो पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए फर्स्ट फेस में 3.39 करोड़ रु. की लागत से उज्जैन रोड व धार रोड पर प्रवेश गेट बनाने की मंजूरी दी गई। निगम के कर्मचारियों के लिए रिटायर होने या मृत्यु होने की स्थिति में शासन के प्रावधान अनुसार ग्रेच्युटी देने की स्वीकृति दी गई। इससे निगम के विनियमित कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर अथवा सेवा में रहते हुए, मृत्यु होने की स्थिति में वारिस को करीब 3 लाख की ग्रेच्युटी प्राप्त हो सकेगी।
200 करोड़ में कई विकास कार्य होंगे
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 925 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन किया गया जिससे हितग्राहियों को करीब 4.50 करोड़ से अधिक की रजिस्ट्री शुल्क में छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही शहर के विभिन्न विकास कामों के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रु. की राशि की स्वीकृति दी गई।
दो कॉलोनियों के नाम बदलने मंजूरी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बैठक में सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया की अनुशंसा पर पंचम की फेल बस्ती का नाम संत बालीनाथ नगर किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। साथ ही बालदा कॉलोनी का नाम बालकृष्ण कॉलोनी किए जाने, सिरपुर तालाब परिसर में स्वामी विवेकानंद का मेमोरियल बनाने, बिलावली तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स की फैसिलिटी के लिए प्लान बनाने, वल्लभ नगर एवं महू नाका स्थित निगम मार्केट को रिडेवपमेंट करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
सड़क सौंदर्यीकरण और पुल को मंजूरी
रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक सड़क मार्ग का सौंदर्यीकरण करने 3,94,93,015 रु, वार्ड क्रमांक 43 के अंतर्गत जंजीर वाला चौराहा से न्यू पलासिया इंडस्ट्री हॉउस के मध्य स्थित पुल का चौड़ीकरण के लिए 4,41,23,955 रु. की राशि मंजूर की गई। जोन 6 वार्ड 24 सुभाष नगर में जोन कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने 234.07 लाख की स्वीकृति मिली।
जल वितरण के लिए व्यवस्था
बैठक में जोन क्र. 18 वार्ड क्रमांक 53 के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन 1.50 किली क्षमता की पानी की टंकी के कमांड क्षेत्र डीएमए-1 के लिए जल वितरण लिए 110, 160, 200 एवं 315 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन एवं 400 व्यास की डीआई पाइप लाइन प्रदाय करने, बिछाने, जोड़ने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं चैम्बर निर्माण कार्य, रोड रेस्टोरेशन सहित अन्य समस्त कामों के लिए 2,18,64,147 रु. की राशि मंजूर की गई।