MIC Meeting of IMC : इंदौर के महापौर मास्को में होने वाली ‘ऑल रुस म्यूनिसिपल फोरम’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे!

147

MIC Meeting of IMC : इंदौर के महापौर मास्को में होने वाली ‘ऑल रुस म्यूनिसिपल फोरम’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे!

 

Indore : मेयर इन कौंसिल की बैठक शुक्रवार को निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की। इस बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य और समस्त अपर आयुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित थें। बैठक प्रारंभ होने पर महापौर परिषद (एमआईसी) के सदस्य राजेश उदावत ने जानकारी दी बताया कि महापौर 21 से 23 अप्रैल में मास्को (रुस) में आयोजित ऑल रुस म्यूनिसिपल फोरम के आयोजन में भारत की तरफ से शामिल होंगे।

इस फोरम में रुस की नगर पालिकाओं के 3000 से अधिक प्रतिनिधी भाग लेंगे। फोरम के ढांचे के भीतर पैनल और रणनीतिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ स्थानीय स्वशासन पर चर्चा करेंगे। इस फोरम में महापौर को ‘भारत गणराज्य के निवेश, आकर्षण और इसकी आर्थिक क्षमता’ के बारे में संबोधित करने के लिए भारत गणराज्य की ओर से आमंत्रित किया गया है। इंदौर के महापौर भारत का नेतृृत्व करेंगे। एमआयसी. की ओर से महापौर को बधाई दी गई व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

IMG 20250419 WA0073

कई विकास कार्यों को मंजूरी

महापौर परिषद की बैठक में वार्ड 65 के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में तीन गलियों व मेनरोड़ का जनसहयोग से सीमेन्ट कांक्रीट का कार्य ₹ 8 करोड़, चंदन नगर चौराहे से नगीन नगर होते हुए नंदन नगर तक की लिंक रोड को इन्दौर विकास योजना में सम्मिलित करने के लिए भूमि उपान्तरण एवं जनरेटिंग एरिया घोषित करने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का फैसला किया गया। चंदन नगर चौराहे से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड़ तक की लिंक रोड़ निर्माण में सीमेन्ट कांक्रीट, कैरेजवे, पुल पुलिया निर्माण, फुटपाथ, स्टार्म वाॅटर लाईन, इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग आदि कार्य के लिए लगभग 26 करोड़ के निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।

कबीट खेडी स्थित 245 एमएलडी प्लान्ट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक रीयूज्ड वाॅटर लाईन डालने के लिए ₹11 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। अमृत 2.0 अन्तर्गत पैकेज क्रमांक 3 व 4 में कुल 40 नवीन ओवर हेड टेंक निर्माण तथा उनके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का कार्य इसके अतिरिक्त 75 पुराने ओवर हेड टैंक का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के सुदृढ करने के लिए ₹965 करोड़ की निविदा प्रारुप की स्वीकृति प्रदान की गई। कबीट खेडी में स्थित 245 एमएलडी के प्लांट के संचालन व संधारण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।

 

आगजनी की घटनाओं पर काबू करने पर भी चर्चा

महापौर परिषद की बैठक में शहर में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए फाॅयर प्रकोष्ठ के गठन करने तथा फाॅयर अमले के पदों की पूर्ति के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इसी के साथ फाॅयर कंसलटेन्ट व ट्रैफिक सुधार के लिए कंसलटेन्ट की सेवाऐं लेने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। शहर के सीमाओं पर नगर निगम इंदौर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है के संबंध में स्वागत द्वार बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, राकेश जैन और मनीष शर्मा मौजूद रहे।