MIC सदस्य रामलाल की बड़ी मुश्किलें, BJP ने थमाया नोटिस 7 दिनों में मांगा जवाब!
Ratlam : शहर के स्टेशन रोड थाने पर छेड़छाड़ के बाद युवती के हाथ पिटे वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद और एमआईसी सदस्य रामलाल डाबी के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करके 7 दिनों में जवाब मांगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट लिखा गया हैं कि आपके उपर इसके पहले भी छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। आपका यह कृत्य भाजपा की रिती-नीति के खिलाफ हैं। इससे पार्टी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। इसलिए क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता कार्रवाई की जाए। यदि आपने 7 दिनों में जवाब नहीं दिया तो एक पक्षीय कार्रवाई की जा सकती हैं।
क्या था पूरा मामला?
गुरुवार को स्टेशन रोड पर एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर सरे-आम पार्षद डाबी की पिटाई उड़ा दी थी। युवती स्टेशन रोड पर किसी संस्थान में कार्यरत हैं और उन्हें एक दिन पहले ही छेड़ा था। इसलिए गुरुवार की सुबह परिजनों के साथ पहुंची थी और और डाबी को जमकर धुना था। इसमें सबसे बड़ी बात यह हैं कि दोनों ही पक्षों में आपसी सुलह हो जाने पर या अन्य वजह से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई हैं। बता दें कि फिलहाल डाबी राजस्थान के धर्मस्थलों पर देवरा धोकने गए हैं।