Milk Tanker Shed : पुलिया के तेज बहाव में दूध का टैंकर बहा

1105

Milk Tanker Shed : पुलिया के तेज बहाव में दूध का टैंकर बहा

Dhar : आज सुबह कुक्षी के नजदीक दूध का एक टैंकर एक पुलिया से बह गया। बताते हैं कि इस पुलिया पर उस समय तेजी से पानी बह रहा था। इलाके में दो दिनों से भारी बरसात होने से सभी नदी, नालों और पुलियाओं पर पानी बढ़ गया है।

कुक्षी के थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि कृष्णा दूध डेयरी का टैंकर (MP 46 H 596) आज सुबह ड्राइवर बिसन डावर कुक्षी से टैंकर लेकर सुसारी दूध देने जा रहा था। रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर पानी था। पर, पानी ज्यादा देखने के बाद भी उसने पुलिया पार करने कोशिश की। इस कोशिश में टैंकर का एक पहिया पुलिया से नीचे चला गया और टैंकर पलट गया। लेकिन, ड्राइवर पानी में से निकल भाग गया। उसके विरुद्ध कुक्षी थाने में लापरवाही से वाहन चालन का मामला दर्ज किया गया है।