मिलर-मारक्रम ने जड़ी फिफ्टी,सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी बेकार

साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

544
South Africa's David Miller bats during the T20 World Cup cricket match between the India and South Africa in Perth, Australia, Sunday, Oct. 30, 2022. AP/PTI(AP10_30_2022_000214B)

पर्थ: डेविड मिलर (59*) और एडेन मार्करम (52) की तूफानी बैटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम की भी शुरुआत खराब रही। इसके बाद अहम मौके पर एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन बनाए। दूसरी ओर, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर बन गया है, जबकि पाकस्तान की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने की लगभग खत्म हो गई हैं।

पाकिस्तान का मौका बने रहने के लिए हर हाल में भारत की जीत जरूरी थी, लेकिन रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली। डेविड मिलर और मार्करम के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि वार्ने पार्नेल ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा भारतीय टीम ने फील्डिंग में काफी खराब प्रदर्शन किया, जो उसकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी। विराट कोहली ने एक कैच छोड़ा, जबकि एक रन आउट का मौका गंवाया। दूसरी ओर, रोहित शर्मा से भी चूक हुई।

भारतीय पारी का रोमांच
इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी से मिले झटकों से भारत आखिर तक नहीं उबर पाया और सूर्यकुमार यादव के आकर्षक अर्धशतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाया। भारत ने पांच विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी ने 29 रन देकर चार विकेट और वेन पर्नेल ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। सूर्यकुमार को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पाया और ऐसे में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हो गया।

फिर केएल राहुल का बल्ला दे गया धोखा
भारत ने पावरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। वेन पर्नेल का पहला ओवर मेडन रहा जिसके बाद रोहित (15) ने कागिसो रबाडा के अगले ओवर में छक्का जड़कर टीम का खाता खोला। केएल राहुल (नौ) ने भी पर्नेल के अगले ओवर में छक्का लगाकर अपना आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया। रोहित को रबाडा के इस ओवर में जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और जब एनगिडी पांचवा ओवर करने के लिए आए तो भारतीय कप्तान ने गेंदबाज को वापस कैच थमा दिया।

केएल राहुल के बाद रोहित-विराट भी लौटे
राहुल की खराब फॉर्म जारी रही। एनगिडी ने अपने इसी ओवर में उन्हें स्लिप में कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन बनाए। एनगिडी ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (12) के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका दिया। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके लगाए लेकिन जल्द ही उन्होंने फाइन लेग पर रबाडा को कैच थमा दिया। दीपक हुड्डा को पांचवें नंबर पर उतारा गया लेकिन एनरिक नोर्किया ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। हार्दिक पंड्या केवल दो रन बना पाए।

सूर्यकुमार यादव की एक और तूफानी पारी
एनगिडी की गेंद पर रबाडा ने उनका शानदार कैच लपका। अब दारोमदार सूर्यकुमार पर था जिन्होंने नोर्किया की गेंद छह रन के लिए भेज कर दबाव हटाने की कोशिश की। स्पिनर केशव महाराज पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। सूर्यकुमार ने एनगिडी पर छक्का और फिर चौका लगाकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दस ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन था और सूर्यकुमार के बल्ले से निकले रनों की बदौलत उसने 15 ओवर में अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन शुरू से रन बनाने के लिए जूझ रहे दिनेश कार्तिक (15 गेंदों पर छह) ने इसके तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया। सूर्यकुमार ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। रविचंद्रन अश्विन भी केवल सात रन बना पाए। पर्नेल ने अश्विन को आउट करने के बाद भारतीय पारी के इस 19वें ओवर में सूर्यकुमार का कीमती विकेट भी लिया।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 133/9 (सूर्यकुमार यादव 68; लुंगी एनगिडी 4/29, वेन पार्नेल 3/15)।
दक्षिण अफ्रीका: 19.4 ओवर में 134/5 (एडेन मार्कराम 52, डेविड मिलर 56 नाबाद; अर्शदीप सिंह 2/25)।