Indore : शहर का एक ज्वेलरी कारोबारी चोरी के जेवरात खरीद खरीदकर कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया। जब पुलिस ने कुछ चोरों को पकड़ा तो ये बात सामने आई। छत्रीपुरा पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले में जिस ज्वेलर को आरोपी बनाया, अब उसकी संपत्ति की जांच भी करवाई जाएगी। क्योंकि, कुछ सालों में ज्वेलर ने चोरी का माल खरीदकर काफी धन जमा किया और संपत्तियां भी खरीद ली।
यह पहली बार हुआ, जब किसी ज्वेलर ज्वैलर की संपत्तियों की जांच इस तरह से की जाएगी। छत्रीपुरा थाने के प्रभारी के अनुसार फरियादी शहजाद खान के घर में पिछले दिनों चोरी हो गई थी। सूचना के बाद पुलिस ने शहजाद को सराफा इलाके में ज्वेलर सोहेब पिता अब्दुल सत्तार अंसारी के यहां पुरानी ज्वेलरी खरीदने भेजा। जहां शहजाद की पत्नी ने खुद की वो ज्वेलरी पहचान ली, जो चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सोहेब को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सोहेब को चोरी की ज्वेलरी सलमान पिता सरफराज अली ने बेची थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
अब पुलिस ज्वेलर सोहेब पिता अब्दुल सत्तार की संपत्तियों की जांच कर रही है। पुलिस को बताया गया कि सोहेब कुछ साल पहले तक मामूली सा व्यक्ति था। लेकिन, कुछ ही सालों में उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति जमा कर ली है। पुलिस को शक है कि चोरी का माल खरीद खरीदकर उसे ज्यादा दाम पर बेचा और संपत्ति बनाई है।