दिसंबर की छुट्टियों में अद्भुत, अनुपम “श्री महाकाल महालोक” को निहारने आ रहे लाखों श्रद्धालू एवं पर्यटक

*प्रशासन एवं पुलिस के पुख्ता इंतजाम, 40 मिनिट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन*

979

दिसंबर की छुट्टियों में अद्भुत, अनुपम “श्री महाकाल महालोक” को निहारने आ रहे लाखों श्रद्धालू एवं पर्यटक

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट 

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर का नव विस्तारीत क्षेत्र “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण के बाद से ही आम जनता एवं बाबा महाकाल के भक्तों को लुभा रहा है।

दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अल सुबह से ही ‘श्री महाकाल लोक’ को देखने के लिए स्थानीय एवं देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। दिनभर उज्जैन के प्रसिद्ध तीर्थस्थानों पर दर्शन के बाद शाम होते ही जगमगाते “श्री महाकाल महालोक” का दीदार करने रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन अनवरत चल रहा है । अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष के अंतिम सप्ताह की छुट्टियों के चलते विभिन्न प्रदेशों से धार्मिक पर्यटन पर उज्जैन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के कारण नजदीकी होटले एवं धर्मशालाऐ अगले कई दिनों तक की बुकिंग पर फुल हैं।

IMG 20221225 WA0009

शनिवार शाम होते ही पर्यटकों भीड़ इतनी अधिक होने लगी है कि श्री महाकाल महालोक पहुचने के लिए सभी मार्गों पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है । शुक्रवार से लगी स्कूली छुट्टियों के कारण लाखो श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है अल सुबह से पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीयों ने व्यवस्थाओं की कमान संभाली है । श्री महाकाल महालोक में बढ़ती को भीड़ देखते हुए महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है । मंदिर परीसर में मोबाइल तो प्रतिबंधित कर ही दिया गया है साथ ही मोबाईल ड्रॉप के लिए कई जगह डिजिटल लॉकर सुविधा बनाई गई है । मंदिर एवं श्री महाकाल महालोक के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई हैं।

IMG 20221225 WA0008

*श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के माकूल प्रबंध – पुलिस अधीक्षक*

 

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा चर्चा में बताया श्री महाकाल महालोक की प्रसिद्धि एवं छुट्टीयों के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर हमारा प्लान पहले से तैयार है । हमने उसी अनुसार विशेष इंतजामात किए हैं । विभिन्न पार्किंग स्थलों को तैयार किया गया हैं जिन्हे क्रमानुसार उपयोग में लाया जा रहा है । पार्किंग स्थलों से मंदिर के निकट तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा आदि की व्यवस्था बनाई गई हैं । ऑटो रिक्शा चालक एवं होटल व्यवसाईयों के साथ कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन ने बैठक की थी, देश विदेश से आनेवाले श्रद्धालूगणों से अच्छे व्यवहार एवं तय मानक अनुसार ही किराया राशि वसूलने संबंधित हिदायत देते हुए उन्हे विनम्र व्यवहार के लिए समझाया गया है। नए वर्ष में श्रद्धालुओ को बाबा महाकाल मंदिर एवं श्री महाकाल महालोक दोनो स्थानों के दर्शनों का लाभ हो इस हेतू शीघ्र एवं सुलभ दर्शन के लिए श्री महाकाल महालोक के प्रमुख प्रवेश द्वार “नंदी द्वार” से ही प्रवेश की व्यवस्था बनाई गई है । इस एक ही गेट से सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा । श्री महाकाल महालोक में इस तरह से बेरीकटिंग की गई हैं जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में बाबा महाकाल के दर्शन होंगे साथ ही वह श्री महाकाल महालोक घूमने का अद्भुत आनंद भी उठा पाएंगे श्री शुक्ल ने बताया कि विगत दिनों श्री महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह के साथ सभी स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। श्रद्धालुओं को श्री महाकाल महालोक एवं तीर्थ नगरी उज्जैन में विभिन्न दर्शनों से अपार आनंद की अनुभूति होगी।

 

*बाबा महाकाल के साथ श्री महाकाल महालोक के दर्शनों से मन प्रफुल्लित*

 

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए परिवार सहित उत्तराखंड से उज्जैन पहुंचे श्रद्धालु श्रीराम शर्मा ने चर्चा में बताया कि पुलिस प्रशासन एवं मंदिर समिति की शानदार व्यवस्थाओं के चलते हमे दर्शनों के लिए तनिक समस्या भी नहीं आई । शीघ्रता के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और दर्शनों के बाद श्री महाकाल महालोक की विभिन्न प्रतिमाओं एवं धार्मिक कलाकृतियों की सुंदरता को निहारा । यह देख मन प्रफुल्लित है, बाबा महाकाल की नगरी वाकई अनुपम है ।

 

बड़ी संख्या में पहुच रहे पर्यटकों को देखते हुए, अब ‘श्री महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के कार्य में तेजी की उम्मीद लगाई जा रही है, कार्यों की पूर्णता का इंतजार सभी को है । महाकाल कॉरिडोर के दूसरे चरण के कार्यों में शिखर दर्शन परियोजना के अंतर्गत महाराजवाड़ा स्कूल भवन, महाकाल थाना एवं स्टाफ क्वाटर और बड़ा गणेश मंदिर आदि स्थलों को मंदिर परीसर में समाहित करने सहित उद्यान, धर्मशाला, अन्नक्षेत्र आदि का निर्माण के साथ अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने दूसरे चरण के अधिकतम कार्यों को मार्च 2023 तक पूरे कर लिए जाने का दावा किया है।